Greater Noida: किसान नेता के पोते पर हमला... मामूली विवाद में चले ईंट और पत्थर, फायरिंग भी की

Violent clash between students in Greater
X

ग्रेटर नोएडा में छात्रों में हुई हिंसक झड़प

ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों के बीच मामूली विवाद ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया, जब एक छात्र ने दूसरे छात्र पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शनिवार को दो छात्रों गुटों का विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हिंसक रूप ले लिया। छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र पर ईंटों और पत्थरों से हमला कर दिया। यही नहीं, हवाई फायरिंग भी की। साथ ही, हमलावरों ने इस दौरान गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की। बताया जा रहा है कि जिस छात्र पर हमला हुआ है, वो किसान नेता बलराज भाटी का पोता है। पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित कैमराना गांव का रहने वाला है। किसान नेता बलराज भाटी ने बताया कि उनका पोता प्रियांशु ओमिक्रोन वन स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को उसका अपने एक साथी दक्ष से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बात का बदला लेने के लिए दक्ष ने शनिवार को अपने साथियों के साथ मिलकर प्रियांशु पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्थर मारे और इसके साथ ही फायरिंग भी की। इस घटना में गाड़ी के शीशे टूट गए। इसके बाद आरोपी धमकी देकर घटनास्थल से से फरार हो गए। किसान नेता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को भली भांति जानते हैं। इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story