Bawana Building Collapse: दिल्ली के बवाना में भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, चलाई जाती थी फैक्ट्री

Breaking News
X

ब्रेकिंग न्यूज

Bawana Building Collapse: दिल्ली के बवाना इलाके में दो मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आई है। बचाव कार्य जारी हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Bawana Building Collapse: दिल्ली के बवाना के इंडस्ट्रियल इलाके में दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। जानकारी के अनुसार, इस बिल्डिंग में फैक्ट्री चला करती थी। हालांकि कुछ समय पहले इसमें आग लग गई थी। इसके बाद इस कंपनी में कामकाज बंद कर दिया गया था। इमारत गिरने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस बारे में जानकारी दी। शुरुआती जांच में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

बता दें कि बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-4 में बिल्डिंग गिरने का हादसा हुआ। फैक्टी की दो मंजिला इमारत गुरुवार दोपहर अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हालांकि इस दौरान बिल्डिंग के अंदर कोई मौजूद नहीं था। इसकी वजह ये है कि पिछले साल इस इमारत में आग लग गई थी। इसके बाद से ही यहां कामकाज बंद था और फैक्ट्री में ताला लगा हुआ था।

इस हादसे के बारे में दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सूचना दी कि उन्हें बवाना में एक फैक्ट्री के गिरने की सूचना मिली थी, जो पिछले साल से बंद थी। पुलिस, एंबुलेंस टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के वक्त कोई फैक्ट्री में मौजूद था या नहीं? इसके अलावा बिल्डिंग गिरने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। हालांकि ये भी खबर है कि पिछले साल बिल्डिंग में लगी आग के कारण बिल्डिंग जर्जर हो गई थी। वहीं बारिश और बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए, जिससे बिल्डिंग गिर गई।

हाल ही में दरियागंज में गिरी बिल्डिंग

हाल ही में दिल्ली के दरियागंज इलाके में बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। ये तीनों लोग वहां मजदूरी का काम कर रहे थे। मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर, तौफीक के तौर पर हुई है। इसके बाद घंटों बचाव और राहत अभियान चलाया गया। हालांकि इमारत ढहने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story