Noida Crime: शख्स को थार से कुचलने वाले दो गिरफ्तार, पुलिसकर्मी भी हुए सस्पेंड, कटा 68,500 का चालान

Noida Police Arrested Two Accused
X

नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर-53 में दो भाइयों को पीटने और एक घायल युवक पर थार चढ़ाने वाले आरोपियों में से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं थार का 68,500 का चालान कर उसे सीज कर दिया गया है।

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर-53 में दो भाइयों को पीटने और एक घायल युवक पर थार चढ़ाने का मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आकाश अवाना और अमन अवाना सगे भाई हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों गुटों में इंस्टाग्राम पर कमेंट करने के कारण विवाद हुआ था। वहीं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में कोतवाली सेक्टर-24 प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला और गिझौड़ के चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप हैं कि उन्होंने इस घटना को छिपाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश नहीं की। पुलिस इस मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ युवक पर जो थार कार चढ़ाने की कोशिश की गई थी, उसका 68,500 रुपए का चालान काटकर, थार को सीज कर दिया गया है।

इस बारे में एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि अमन और आकाश अवाना दोनों सगे भाई हैं और सेक्टर 23 में रहते हैं। मंगलवार को इनके चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। आरोपियों नें सुमित और सौरभ को सेक्टर-53 में अपने ऑफिस बुलाया और कई लड़कों के साथ मिलकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। आरोपियों ने घायल सौरभ पर थार चढ़ाने की भी कोशिश की।

आरोपियों की पहचान आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान और कुणाल चौहानव अन्य के रूप में हुई है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है। दबिश के दौरान ही आकाश और अमन को पकड़ा गया। दोनों आरोपी अलग-अलग जगहों पर छिप रहे थे। सर्विलांस लोकेशन और अन्य मुखबिरों की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया।

इस मामले में डीसीपी यातायात लखन सिंह ने जानकारी दी कि युवकों को बुरी तरह से पीटने के बाद थार से घायल को टक्कर मारकर नाले मेंल गिराने के मामले में थार का 68,500 रुपए का चालान किया गया और थार की सीज कर दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story