Haryana New CIC: 26 मई को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ लेंगे TVSN प्रसाद, जानें कौन हैं नए CIC

New Chief Information Commissioner TVSN Prasad
X

टीवीएसएन होंगे हरियाणा के नए मुख्य सूचना आयुक्त।

Haryana New CIC: हरियाणा सरकार ने राज्य सूचना आयोग के नए मुख्य सूचना आयुक्त को चुन लिया है। 26 मई को वे अन्य पांच राज्य सूचना आयुक्तों के साथ शपथ लेंगे। इसके लिए हरियाणा निवास में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।

Haryana New CIC: अगले हफ्ते हरियाणा राज्य सूचना आयोग को नए मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) और पांच अन्य राज्य सूचना आयुक्त (State Information Commissioner) मिलने वाले हैं। राज्य सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति की गई है। सेवानिवृत्त आईएएस टीवीएसएन प्रसाद (IAS TVSN Prasad) को नया मुख्य सूचना आयुक्त चुना गया है। वहीं पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह को सूचना आयुक्त का पदभार मिलने वाला है।

26 मई को होगा शपथ ग्रहण

बता दें कि टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह को सूचना आयुक्त बनाया गया है। वहीं एक महिला अधिकारी प्रियंका को भी नियुक्त किया गया है। वहीं चार अन्य राज्य सूचना आयुक्त बनाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 मई को टीवीएसएन प्रसाद समेत सभी राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए हरियाणा निवास में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

जल्द जारी होगी अधिसूचना

इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Saini) और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद होंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। बता दें कि नई नियुक्तियों को लेकर दो दिन पहले ही बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की थी। इस बैठक में विपक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे।

बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए टीवीएसएन प्रसाद के नाम पर मोहर लगी थी। इसके अलावा पांच अन्य राज्य सूचना आयुक्तों को भी चुना गया। इन पदों के लिए दर्जनों रिटायर्ड अधिकारियों ने आवेदन किया था।

कौन हैं टीवीएसएन प्रसाद

बता दें कि टीवीएसएन प्रसाद आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के तेलुगू परिवार से आते हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। वे 1988 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले हरियाणा कैडर में सेवा दी। उन्होंने रोहतक और कुरुक्षेत्र के उपायुक्त का पद संभाला। इसके अलावा वे हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक रहे।

टीवीएसएन प्रसाद हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। वे साल 2014 और 2018 के बीच वे केंद्र सरकार में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निदेशक रहे। इसके बाद गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे, बाद में अतिरिक्त सचिव चुने गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story