Triple Murder: करावल नगर में पत्नी-बेटियों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किया खुलासा

Karawal Nagar
X

दिल्ली के करावल नगर में ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार।  

Triple Murder Case: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा किया है।

Triple Murder Case: दिल्ली के करावल नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चियो की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि पहले इस मामले को घरेलू विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था। लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कईं खुलासे किए हैं, जिसकी वजह से इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

पत्नी के चरित्र पर था शक
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 29 साल के प्रदीप के तौर पर हुई है। प्रदीप करावल नगर के शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहता है। परिवार में पत्नी जयश्री और 8 वर्षीय अंशिका और 5 वर्षीय बेटी इशिका थी। बताया जा रहा है कि घर मकान में ग्राउंड फ्लोर पर प्रदीप की मां रामप्यारी देवी, दो भाई रहते हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि झगड़े की वजह जयश्री घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर वह वापस आ गई थी।

पत्नी-बच्चियों का घोंटा गला

शुक्रवार को प्रदीप ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी का शुक्रवार की रात को जयश्री के साथ झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में अपनी पत्नी जयश्री का गला घोंट दिया। इसके बाद आरोपी ने कमरे में सो रही दोनों बच्चियों को भी मार डाला और फरार हो गया।

आरोपी की मां ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में आरोपी की मां रामप्यारी ने बताया कि रक्षाबंधन के कारण घर पर रिश्तेदार आए हुए थे। उन्होंने बताया अगले दिन शनिवार की सुबह करीब 7 बजे बहू जयश्री को बुलाने गई थी, लेकिन उन्होंने पाया कि जयश्री जमीन पर और पोतियां बिस्तर पर अचेत हालत मे पड़ी है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। वहीं मृतका के परिवार (मायके) वालों ने प्रदीप और उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मुकुंद विहार से पुलिस ने किया अरेस्ट
DCP आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि ACP ऑपरेशंस मंगेश गेडाम की देखरेख में इंस्पेक्टर धीरज यादव की टीम द्वारा मामले की जांच शुरु की गई है। आरोपी को पुलिस ने मुकुंद विहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी से अभी पूछताछ जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story