Arijit Singh Concert Delhi: दिल्ली में होगा ट्रिब्यूट टू अरिजीत सिंह कंसर्ट, टिकटों की बुकिंग शुरू

Arijit Singh Concert Delhi 2026
X

बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास। 

बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिग से संन्यास ले लिया है। अब उनके फैंस उनके लाइव कंसर्ट की सूची तलाशने में जुटे हैं। अगर आप भी अरिजीत के फैन हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है।

बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिग छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। उनके प्रशंसक उनके लाइव कॉन्सर्ट की सूची तलाशने में जुटे हैं। दिल्ली की बात करें तो फरवरी महीने में कैंडलाइट: ट्रिब्यूट टू अरिजीत सिंह' कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम का हिस्सा लेकर आप अरिजीत सिंह के गाए गानों की धून पर अपनी शाम को रंगीन कर सकते हैं। तो चलिये बताते हैं कि अरिजीत सिंह के ओन एयर कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी।

सुंदर नर्सरी में होगा ट्रिब्यूट टू अरिजीत सिंह कार्यक्रम
दिल्ली की सुंदर नर्सरी में 13 फरवरी 2026 को 'कैंडलाइट: ट्रिब्यूट टू अरिजीत सिंह' नाम से मंत्रमुग्ध करने वाले संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन होना है। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल को मोमबत्तियों की रोशनी से सजाया जाएगा। आयोजकों का दावा है कि करीब एक घंटे तक चलने वाले यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए लंबे समय तक यादगार बना रहेगा।

अरिजीत सिंह के ये गाने प्रस्तुत किए जाएंगे
ऐ दिल है मुश्किल, राबता, फिर ले आया दिल, समझावां, अगर तुम साथ हो, तेरे हवाले, केसरिया, तुम ही हो समेत अरिजीत सिंह के सदाबाहार 12 से अधिक गाने प्रस्तुत किए जाएंगे। पियानोवादक कृष्णा सोनी इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे। आगे जानिये टिकट को लेकर निर्धारित शर्तों के बारे में।

टिकट को लेकर विस्तृत जानकारी
इस कार्यक्रम के लिए तीन प्रकार के टिकट उपलब्ध कराए गए हैं, जिसकी कीमत संगीतकार से निकटता पर निर्भर करती है। 8 साल या उससे अधिक आयु के व्यक्ति इस कार्यक्रम का देख सकते हैं, लेकिन 16 साल से कम आयु के बच्चे के साथ व्यस्क का आना अनिवार्य किया गया है। टिकट जोन के आधार पर है और प्रत्येक जोन में बैठने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गई है। चलते-चलते बता दें कि यह कैंडललाइट ट्रिब्यूट शो है, न कि अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट। लेकिन अगर आप अरिजीत सिंह के सच्चे फैन हैं तो एक बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर संगीत की दुनिया में दिए उनके योगदान को सलाम कर सकते हैं।

अरिजीत सिंह ने संन्यास क्यों लिया
बता दें कि अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिग से संन्यास लेने का कारण बताया है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से किसी भी चीज से उब जाते हैं। वे अपने गानों की धुनों को भी कंसर्ट में बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग तरह का म्यूजिक अपनाना होगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वे नए आर्टिस्ट के लिए भी जगह बनाना चाहते हैं ताकि उन्हें सुनकर एंस्पायर हो सकूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story