Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे... लगातार दूसरे दिन मौत का तांडव जारी

Delhi Mumbai Expressway major accidents
X

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार दूसरे दिन मौत का तांडव जारी। 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज भी कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें दो लोगों की मोत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। कल यानी बीते बुधवार को भी दो मजदूरों को जान गंवानी पड़ी थी। जानिये क्या है हादसों के पीछे की वजह?

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। आज गुरुवार को भी एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि बुधवार को भी तेज रफ्तार कार ने दो मजदूरों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। यही नहीं, इससे पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो कहना गलत नहीं होगा कि इस एक्सप्रेसवे पर हर दूसरे दिन मौत का तांडव जारी रहता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार चार लोग गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि कार और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को वडोदरा के गोत्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को दो मजदूरों की मौत

इससे पहले बुधवार को सरसवणी गांव के पास सड़क निर्माण के दौरान पांच मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दिलीप दहिया और मनोज कुमार नामक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हुए थे।

यही नहीं, शनिवार की रात को भी राजस्थान के दौसा जिले में तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी थी। कार सवार तीन दोस्त घायल हुए थे, जो कि खाटू श्याम के दर्शन करके दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए हरियाणा लौट रहे थे। हादसे में नूंह निवासी कौशल अग्रवाल की मौत हो गई थी, जबकि बाकी दोनों को भी गंभीर चोटें लगी थी।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे के आंकड़ों पर नजर डालें तो आए दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिछले छह माह के दौरान तीन बड़े हादसे हुए हैं, जिनमें 15 लोगों ने जान गंवाई है। इसके पीछे की वजह गति सीमा का उल्लंघन कराना बताया जा रहा है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गति सीमा

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रफ्तार की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है, लेकिन वाहन चालक इस नियम का उल्लंघन करते हैं, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा, शराब के नशे में वाहन चलाना, नींद की झपकी आना, अचानक से लेन बदलना जैसे नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है, जो कि हादसों की आशंका को बढ़ा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story