नैनीताल में पेड़ से टकराई कार: गाजियाबाद के 2 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

कार एक्सीडेंट
Car Accident: गाजियाबाद सिहानी के रहने वाले एक परिवार की कार नैनीताल में पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह दुर्घटना नैनीताल के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई थी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। कार में 2 बच्चों सहित कुल 7 लोग मौजूद थे।
गाजियाबाद सिहानी के रहने वाले कार मालिक बिट्ट मुताबिक, उन्होंने करीब 8 महीने पहले टाटा टियागो कार को खरीदा था। उन्होंने आगे कहा कि पड़ोस में रहने दोस्त विवेक ने गुरुवार रात को करीब 11 बजे के आसपास कॉल की। उसने कॉल पर बताया कि उसके पिता की तबियत खराब है और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी मांगी। हमने हालत गंभीर होने की वजह से गाड़ी दे दी।
कार लेने के लिए विवेक का छोटा भाई आया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह को हमें पुलिस ने बताया कि नैनीताल में हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद कार मालिक पीड़ित विवेक घर पहुंचा और उसके परिवार को कॉल करने के बाद पता चला कि वह लोग घूमने के लिए नैनीताल जा रहे थे।
इस दुर्घटना में गाजियाबाद सिहानी के रहने वाले प्रदीप यादव और राहुल यादव की मौत हो गई है। प्रदीप की उम्र 28 साल तो वहीं राहुल की उम्र 18 साल है। प्रदीप, राहुल यादव का साला है। इसके अलावा 27 वर्षीय प्रदीप की पत्नी ज्योति, 3 साल की परी, 1 साल का किट्ट और 23 साल विवेक यादव गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक राहुल एक निजी कंपनी में नौकरी करता था जबकि राहुल पढ़ाई करता था।
