फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 2 महिला मजदूरों की मौत

खुदाई के दौरान फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा।
Faridabad Accident: फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पिलर डालने के लिए खुदाई का काम चल रहा है। इस दौरान मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर है। बता दें कि कई मजदूर पिलर डालने के लिए खुदाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी धंस गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई और एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हो गए। ये हादसा दोपहर लगभग 12 बजे हुआ।
20 फुट गहरे गड्ढे में खुदाई कर रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद रेलवे स्टेशन (Faridabad Railway Station) पर कुछ मजदूर पिलर डालने के लिए लगभग 20 फुट गहरे गड्ढे में खुदाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर अचानक से भारी मात्रा में मिट्टी गिरी। जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों की मानें, तो जब ये हादसा हुआ, उस समय वहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी।
दो महिलाओं की मौत से मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया। तब तक दो महिला मजदूरों की मौत हो चुकी थी। हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान नवीता और नन्दिता के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल की निवासी थीं। गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों में महिला काजल और गोविंद शामिल हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मजदूरों के साथ हुए इस हादसे ने रेलवे के काम में मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
