New Year 2026: दिल्ली पुलिस ने नए साल पर काटे10 हजार चालान,जश्न में ट्रैफिक नियम भूले लोग

Delhi Police issued 10,000 challans on New Year Day
X

दिल्ली पुलिस नए साल पर काटे 10 हजार चालान 

दिल्ली वालों ने नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने ट्रैफिक नियमों को जमकर अनदेखा किया और पुलिस ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए 10 हजार से भी अधिक चालान काटे हैं।

New Year 2026: नए साल 2026 के स्वागत में दिल्लीवासियों ने जमकर उत्साह दिखाया। पार्टियां हुईं,सड़कों पर भीड़ उमड़ी,लेकिन इस खुशी में कई लोग ट्रैफिक नियम भूल गए। नशे में गाड़ी चलाना,बिना हेलमेट के बाइक चलाना,गलत पार्किंग और अन्य नियमों का उल्लंघन किया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही चेतावनी दी थी कि जश्न के दौरान कोई ढील नहीं मिलेगी। शहर के मुख्य इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और नाइटलाइफ स्पॉट्स पर विशेष निगरानी रखी गई।

पुलिस की कार्रवाई और चालानों की संख्या

31 दिसंबर 2025 की रात को पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। कुल 11,582 से ज्यादा चालान काटे गए, जिनमें विभिन्न उल्लंघनों शामिल थे। खास तौर पर नशे में ड्राइविंग के 868 मामले पकड़े गए। इसके अलावा बिना PUC के 2,763 चालान और अन्य नियम तोड़ने वालों पर भी सख्ती हुई। पिछले साल की तुलना में यह संख्या काफी ज्यादा थी, क्योंकि पुलिस ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी। कई जगहों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई और संदिग्ध वाहनों को रोका गया।

सड़क सुरक्षा का संदेश

यह कार्रवाई सिर्फ जुर्माना वसूलने के लिए नहीं थी, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए थी। नशे में गाड़ी चलाना सड़क हादसों की बड़ी वजह है, जो कई जिंदगियां छीन लेता है। पुलिस ने करीब 20 हजार जवानों की तैनाती की और CCTV से भी निगरानी रखी। लोगों से अपील है कि जश्न मनाएं, लेकिन जिम्मेदारी से। ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि नया साल सबके लिए खुशहाल और सुरक्षित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story