Delhi AIIMS Doctor: दिल्ली एम्स के डॉक्टर को कुचलने की कोशिश, कार पीछे करने को लेकर हुआ था विवाद

Delhi AIIMS
X

दिल्ली एम्स।

Delhi AIIMS Doctor: एक कार चालक और एम्स के डॉक्टर के बीच कार पीछे करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। ड्राइवर ने गुस्से में आकर डॉक्टर के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की।

Delhi AIIMS Doctor: दिल्ली एम्स के पास से रोड रेज की घटना सामने आई है। दरअसल, दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के वरिष्ठ डॉक्टर को कथित रूप से कार से कुचलने की कोशिश की गई। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि शाम लगभग 4 बजे एम्स के गेट नंबर एक के पास वाहनों के निकलने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण डॉक्टर ने ट्रैफिक जाम में खड़ी एक कार को पीछे करने का इशारा किया।

कार चालक ने कार को पीछे नहीं किया और बहस करने लगा। इसके बाद चालक ने गुस्से में आकर डॉक्टर की तरफ तेजी से गाड़ी बढ़ा दी। कथित रूप से उसने डॉक्टर को तीन बार टक्कर मारी और फिर कुछ दूरी तक घसीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। चालक डॉक्टर को छोड़ मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में डॉक्टर को मामूली चोटें आईं और उन्होंने तुरंत हौज खास थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर बीएनएस की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एम्स प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि एम्स अस्पताल के आसपास ट्रैफिक जाम और लापरवाही से गाड़ी चलाने की काफी ज्यादा समस्या है। इसके कारण कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

बता दें कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय अत्यधिक गुस्सा, हिंसक व्यवहार और आक्रामकता दिखाने के मामलों को रोड रेज कहा जाता है। आमतौर पर ऐसी घटनाएं लाइन काटने, लेन बदलने, धीमी गति से वाहन चलाने, गलत तरीके से वाहन चलाने और गलत दिशा में वाहन चलाने पर होती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story