Traffic advisory: पढ़ लें नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, नए साल के जश्न में नहीं पड़ेगा खलल

ट्रैफिक एडवाइजरी
Traffic advisory: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नए साल 2026 के सेलिब्रेशन को देखते हुए सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष नियम लागू रहेंगे। इसका मकसद भारी भीड़ से जाम और परेशानी को रोकना है। सेक्टर-18 मार्केट और आसपास के बड़े मॉल्स जैसे गार्डन्स गैलरिया, जीआईपी, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, मोदी मॉल (सेक्टर-25), वेव मॉल और सेक्टर-98 के मॉल्स में खास ध्यान दिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
ट्रैफिक डायवर्जन
सेक्टर-18 में दोपहर 2 बजे से मध्यरात्रि तक डायवर्जन लागू होगा। वाहनों की एंट्री और एग्जिट सिर्फ तीन जगहों से होगी – सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन कट, मोजेक होटल कट और बिजली तिराहा कट। बाकी सभी रास्ते बंद रहेंगे। ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले रूट्स पर भी डायवर्जन रहेगा। अगर भीड़ ज्यादा हुई तो अतिरिक्त रास्ते बंद किए जा सकते हैं। पुलिस ने सलाह दी है कि यात्रा की पहले से प्लानिंग करें और वैकल्पिक रूट्स चुनें।
पार्किंग के सख्त नियम
सेक्टर-18 में सड़क किनारे या किसी रोड पर पार्किंग पूरी तरह बैन है। वाहन केवल मल्टीलेवल कार पार्किंग (लगभग 3000 गाड़ियों की जगह) या मॉल्स की अंदरूनी पार्किंग में खड़े किए जा सकते हैं। बाहर पार्किंग करने पर टोइंग और जुर्माना लगेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ये नियम भीड़ मैनेज करने और सुरक्षित जश्न के लिए हैं। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने आगे कहा कि अगर किसी तरह की कोई समस्या है तो उसके लिए हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क करें। सभी से सहयोग की उम्मीद है ताकि नया साल खुशी और सुकून से मनाया जा सके। वहीं कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
