Traffic Advisory: दिल्ली में आज रात 12 बजे तक बंद रहेंगे ये रोड, बाहर जाने से पहले पढ़ें एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory
X

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में मंगलवार दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक कई रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा। इनमें सी.आर. पार्क के आसपास की सड़कें शामिल हैं। पढ़ें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी...

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में दुर्गा पूजा समारोह पंडालों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा सी.आर.पार्क में मंगलवार यानी आज वीआईपी आवाजाही रहेगी। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि सी.आर. पार्क में वीआईपी मूवमेंट के कारण 30 सितंबर को दोपहर 3 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कई सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेंगे।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सी.आर. पार्क में वीआईपी मूवमेंट के कारण आसपास के इलाकों में ज्यादा भीड़भाड़ होने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों को असुविधा से बचाने के लिए पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

ये रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, 30 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक रात 12 बजे तक कई सड़कों पर आवाजाही पर रोक रहेगी। इनमें गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और सी.आर. पार्क/जीके-II की आंतरिक सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा आउटर रिंग रोड (पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जे.बी. टीटो मार्ग, इंदर मोहन भारद्वाज मार्ग और सी.आर. पार्क मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

यहां डायवर्जन होंगे लागू

एडवाइजरी के मुताबिक, इस दौरान कुछ जगहों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।

  • आउटर रिंग रोड (पंचशील फ्लाईओवर के नीचे, आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे और नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे)।
  • एलजीवी और एचजीवी पर भी डायवर्जन लागू होगा, भले ही उनके पास वैध नो एंट्री परमिट हो।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें एम.जी. रोड, अरबिंदो मार्ग, मथुरा रोड, लाला लाजपत राय रोड, महरौली-बदरपुर (एम.बी.) रोड के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story