Republic Day Dance Song: गणतंत्र दिवस के लिए ये 10 गाने ट्रेंडिंग में, देशभक्ति की धुन पर गेस्ट भी करेंगे डांस

Republic Day Dance Song
X

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बेस्ट डांस गाने। 

आज इस खबर में आपको देशभक्ति से जुड़े दस गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। आप भी इन गीतों को सुनेंगे तो आप भी देशभक्ति के जश्न में शामिल हो जाएंगे।

देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एक तरफ जहां बाजारों में तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्कूल और कॉलेजों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर भी विभिन्न सामाजिक संगठनों की तरफ से भी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज इस खबर में आपको देशभक्ति से जुड़े दस गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। आप भी इन गीतों को सुनेंगे तो आप भी देशभक्ति में डूब जाएंगे। तो देरी किए बात की, चलिये बताते हैं टॉप 10 देशभक्ति के गीतों के बारे में...

ए मेरे वतन के लोगों
लता मंगेश्कर द्वारा गाया गया यह गाना आज भी लोगों को भावुक कर देता है। इस गाने की गूंज जितने एरिया तक पहुंचती है, वहां मौजूद हर शख्स देशभक्ति में डूब जाता है। अपने शहीदों की शहादत को याद करने लगता है। यह गाना कवि प्रदीप ने लिखा था। इसके बाद भी देशभक्ति से ओतप्रोत कई गाने सामने आए, लेकिन 'ए मेरे वतन के लोगों' गाना हर साल 26 जनवरी के मौके पर ट्रेंडिंग में आ ही जाता है। आगे बताते हैं कि उन गानों के बारे में, जो गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोगों में देशभक्ति का उत्साह बढ़ा देंगे।

गणतंत्र दिवस के 10 शीर्ष गीत

  • वंदे मातरम – 1990 के दशक में देशभक्ति की भावना जगाया, अब नई अंदाज में पेश किया जाएगा।
  • मां तुझे सलाम – एआर रहमान का यह गाना आपको देशभक्ति में डूबो देगा।
  • चक दे! इंडिया – यह गाना एकजुटता और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ाने वाला गाना है।
  • देश रंगीला – फिल्म फना के इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है। महालक्ष्मी अय्यर ने सुरों से सजाया है।
  • ये जो देश है तेरा – यह स्वदेश फिल्म से है, जिसे एआर रहमान ने संगीतबद्ध किया है।
  • ऐसा देश है मेरा – वीर-जारा फिल्म का यह गाना देश के मूल्यों के प्रति प्रेम को दर्शाने वाला भावुक गीत है।
  • जय हो – यह गाना भी विजय और एकजुटता की भावना को प्रदर्शित कर उत्साह बढ़ाने वाला गीत है।
  • भारत हमको जान से प्यारा है – एआर रहमान और हरिहरन का यह गीत रोजा फिल्म का है।
  • लक्ष्य – ऋषित रोशन अभिनीत लक्ष्य फील्म का शीर्षक सॉन्ग उद्देश्य, अनुशासन और देशभक्ति का जज्बा बढ़ाता है।
  • इंडिया वाले – हैप्पी न्यू ईयर फिल्म का यह गाना वैश्विक मंच पर राष्ट्रीय गौरव को प्रदर्शित करने वाला गीत है।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बार जहां गणतंत्र दिवस की परेड में ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार और एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम प्रदर्शित किए जाएंगे, वहीं स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल पहली बार प्रदर्शित की जाएगी। यही नहीं, स्वदेशी तोपों से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। क्या आप जानते हैं कि तोपों की सलामी कितने समय के भीतर पूरी होनी चाहिए। अगर नहीं जानते तो यहां क्लिक कर जान लीजिए जवाब।

समाप्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story