Best Dhaba: कनॉट प्लेस के टॉप 10 रेटिंग वाले ढाबे, जिनका स्वाद भूला नहीं पाएंगे

कनॉट प्लेस के टॉप 10 रेटिंग वाले ढाबे।
दिल्ली के लोग खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं। यही वजह है कि राजधानी की हर गली मोहल्ले में एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएंगे। दिल्ली का कनॉट प्लेस भी अपने रेस्टोरेंट की वजह से खासा प्रसिद्ध है। लेकिन, परंपरागत ढाबों की बात करें तो इन स्थानों को तलाशना कभी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। आज हम आपकी इसी दुविधा को दूर करने के उद्देश्य से आए हैं। आप इस खबर में कनॉट प्लेस के ऐसे ढाबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि कस्टमर रेटिंग में टॉप 10 में हैं। तो चलिये देरी किए बिना इन ढाबों के बारे में बताते हैं, जिनके खाने का स्वाद आपको यहां बार-बार आने के लिए मजबूर कर देगा।
ढाबा एस्टेट 1986
यह ढाबा नए अवतार में आ चुका है, लेकिन इसके भीतर प्रवेश करने पर आपको गांव जैसी फिलिंग आएगी। यहां की कटोरी चाट, पनीर मक्खन मसाला, बाल्टी मीट, पुदीना पराठा, आचारी सोया चाप समेत कई डिशेज हैं, जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इसका मैन्यू इतना विशाल है कि आप डिशेज को डिसाइड करने में लंबा वक्त लगा सकते हैं। यह ढाबा अन्य ढाबों की तुलना में महंगा है, लेकिन ढाबे का असली स्वाद लेना है तो यहां की विजिट भी अवश्य बनती है। यहां दो लोगों के खाने का औसत खर्चा 1400 रुपये के आसपास है। यह कनॉट प्लेस के बी 42 फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है, जहां आप दोपहर 12 बजे से लेकर रात साढ़े 11 बजे तक इनके खाने का स्वाद ले सकते हैं।
बालाजी ढाबा, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस के लोकप्रिय ढाबों में बालाजी ढाबा का नाम भी शामिल है। यह ढाबा अपने स्वाद और उचित कीमतों के लिए जाना जाता है। विशेषकर, यहां के पंजाबी व्यंजनों का स्वाद इतना लाजवाब है कि आप कम से कम एक प्लेट घर के लिए भी पैक करा लेंगे। यहां की दाल मखनी, राजमा, पनीर टिक्का मसाला खासा डिमांड में रहता है। वहीं लच्छा पराठा भी इस स्वाद को बढ़ा देता है। अगर आप कनॉट प्लेस में बेहतरीन ढाबे की तलाश में हैं, तो आप बालाजी ढाबा की विजिट कर सकते हैं। यह कनॉट प्लेस के एनएमडीसी मार्केट में स्थित है।
पिशोरी ढाबा, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस के पालिका बाजार स्थित जीएस पिशोरी ढाबा अपने देसी ढाबे की वजह से खासा लोकप्रिय है। यहां आप नॉर्थ इंडियन के साथ चाइनीज, पंजाबी और मुगली खाने का भी स्वाद ले सकते हैं। शाही पनीर, मटर पनीर, कढ़ी, मिक्स वेज, दाख मखनी जैसे व्यंजन उपलब्ध रहते हैं। नॉन वेज की बात करें तो मटन कोरमा, चिकन कोरमा जैसी डिशेज मिल जाती है। अगर कभी पालिका बाजार आना हो तो आपको इस ढाबे की डिशेज अवश्य ट्राई करनी चाहिए।
भापे दा ढाबा, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस में ढाबा स्टाइल व्यंजनों की तलाश में भापे दा ढाबा भी अच्छा विकल्प है। यह ढाबा उत्तर भारतीय व्यंजनों के साथ ही मुगलई व्यंजनों को परोसता है। यहां की दाल मखनी और पालक पनीर को लोग खासा पसंद करते हैं। इसके अलावा नॉन वेज पसंद करते हैं तो यहां का बटर चिकन अवश्य ट्राई करना चाहिए। यह ढाबा 75, म्यूनिसपल मार्केट में स्थित है और दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यहां दो लोगों के खाने का औसत खर्चा 700 रुपये के आसपास है। उम्मीद है कि कनॉट प्लेस में बेहतरीन ढाबों की तलाश खत्म हो चुकी होगी और आप इन ढाबों पर जाकर भारतीय खाने का परंपरागत स्वाद का आनंद लेंगे।