Delhi-Haryana Mausam Alert: दिल्ली में बारिश-तूफान के साथ खत्म होगा मई माह, 3 दिन का अलर्ट, हरियाणा में 2 दिन बारिश के आसार

Delhi-Haryana Weather
X
दिल्ली और हरियाणा का मौसम।
Delhi-Haryana Mausam Forecast for 3 Days: दिल्ली में आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने वाली है। वहीं, हरियाणा में 29 और 30 मई को बारिश होने की संभावना है। पढ़े आज का मौसम अपडेट...

Delhi-Haryana Mausam: राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मई महीने में दिल्ली के अंदर आए दिनों आंधी-तूफान और बारिश का सामना करना पड़ा। वहीं इस महीने का अंत भी बारिश और आंधी के साथ होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 29, 30 और 31 मई को तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर 29-30 मई को येलो अलर्ट और 31 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में आज के मौसम की बात करें, तो आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बता दें कि बीते बुधवार को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

तीन दिनों तक IMD का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 मई को येलो अलर्ट के अलावा 31 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिनकी स्पीड 40-50 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं, NCR में भी अगले 2 दिनों के लिए आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो गाजियाबाद और नोएडा में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश होने के आसार हैं।

हालांकि आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 30 और 31 मई को दोनों शहरों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दोनों दिनों आंधी-तूफान के साथ बिजली गिर सकती है। इस दौरान गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, नोएडा में तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हरियाणा में 2 दिन बारिश के आसार
हरियाणा में एक बार फिर तापमान सताने लगा है। बीते बुधवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। हालांकि इससे जल्द ही राहत मिलने वाली है। हरियाणा में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें, तो 29 और 30 मई को पूरे हरियाणा में बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में राहत मिलेगी। वहीं, हरियाणा मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए 8 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

इसके मुताबिक, 29 मई को नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर में अचानक तेज हवाएं चलने के साथ बादल गरजेंगे। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

बुधवार को सबसे गर्म रहा सिरसा
हरियाणा में एक फिर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। बीते बुधवार को सिरसा जिले में सबसे अधिक तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के कुल 4 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story