Saket Gokhale Apology: टीएमसी सांसद साकेत गोखले को आखिर में मांगनी ही पड़ी माफी, कोर्ट ने दिए ये आदेश

Saket Gokhale Apology to Lakshmi Puri
X

साकेत गोखले ने लक्ष्मी पुरी से मांगी माफी।

Saket Gokhale Apology: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद साकेत गोखले ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी से माफी मांग ली है। इसके लिए उन्होंने एक्स पर पोस्ट करने के साथ ही अखबार में भी माफीनामा प्रकाशित कराया है।

Saket Gokhale Apology: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद साकेत गोखले ने आखिरकार पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी से माफी मांग ली है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट और अखबारों में पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मैं लक्ष्मी पुरी के खिलाफ किए गए अपने ट्वीट्स के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। ये ट्वीट्स 13 और 23 जून 2021 को किए गए थे। इन ट्वीट्स में विदेश में खरीदी गई उनकी संपत्ति को लेकर गलत और अपुष्ट आरोप लगाए गए थे। इन पोस्ट के लिए मुझे अब गहरा अफसोस है।'

बता दें कि साल 2021 में पूर्व राजनयिक और संयुक्त राष्ट्र की सहायक महासचिव रह चुकीं लक्ष्मी पुरी के बारे में टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए थे। इन पोस्ट में लक्ष्मी और उनके पति हरदीप सिंह पुरी पर संपत्ति खरीद को लेकर सवाल उठाए थे। इनमें मेन फोकस स्विट्जरलैंड में खरीदे गए अपार्टमेंट पर था। साकेत गोखले ने इस संपत्ति के लिए ईडी से जांच की मांग की थी।

वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी पुरी ने इन आरोपों को झूठा और मानहानि बताया। इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली उच्च हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया। टीएमसी सांसद साकेत गोखले को जुलाई 2024 में मानहानि का दोषी पाया गया। कोर्ट ने वे याचिकाकर्ता लक्ष्मी पुरी को 50 लाख रुपए का मुआवजा अदा करने का आदेश दिया था। साथ ही गोखले को निर्देश दिया था कि वे लक्ष्मी पुरी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अपने माफीनामे को एक्स हैंडल पर 6 महीने पिन करके रखें। साथ ही एक अखबार में माफीनामा प्रकाशित कराएं।

इसके अलावा कोर्ट ने साकेत गोखले को आदेश दिया था कि वे भविष्य में लक्ष्मी पुरी के खिलाफ किसी भी सोशल मीडिया हैंडल या इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं कहेंगे। हालांकि टीएमसी सांसद ने कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। साकेत ने माफी मांगने और हर्जाना देने में देरी की। इसके कारण कोर्ट ने उनका वेजन जब्त करने का आदेश दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story