Gang War in Delhi: टिल्लू गैंग से जुड़े नीरज तेहलान के हत्यारों का लगा सुराग, तिहाड़ में रची गई थी साजिश!

नीरज तेहलान के हत्यारों की हुई पहचान।
Delhi Crime News: दिल्ली में टिल्लू गैंग से जुड़े नीरज तेहलान की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलाने वाले तीन युवक बाइक पर सवार थे। पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरी डिटेल्स मीडिया से साझा की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली गैंग से जुड़े नीरज तेहलान की पिछले काफी समय से रेकी की जा रही थी। शुक्रवार को नीरज अपनी गाड़ी पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार तीनों बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। नीरज नंगली जाने के लिए गली में मुड़ा, तभी बाइक सवारों ने कार को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी।
नीरज के ऊपर 5 राउंड फायरिग की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करा दी। बावजूद इसके आरोपियों का पता नहीं चला सका। पुलिस ने बताया कि नीरज के घर से घटनास्थल के बीच सीसीटीवी खंगाले गए, जिसके बाद तीनों आरोपियों की पहचान हो गई।
इस वजह से तो नहीं हुई हत्या?
बताया जा रहा है कि नीरज तेहलान डबल मर्डर में चश्मदीद गवाह था। यह डबल मर्डर पिछले साल फरवरी महीने में सैलून के भीतर हुआ था। नीरज को काफी दिनों से गवाही से पीछे हटने का दबाव बनाया जा रहा था। धमकियां दी जा रही थी कि अगर गवाही दी तो जान से मार देंगे। लेकिन, वो गवाही से पीछे नहीं हटा। आशंका जताई जा रही है कि नीरज की हत्या की साजिश विदेश में बैठे संजू ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हर्ष धनकड़ के साथ मिलकर रची है। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही, सभी अपडेट्स को मीडिया से साझा किया जाएगा। बता दें कि नीरज तेहलान पर हत्या और जबरन वसूली समेत कई गंभीर धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं।