Cyber Crime: आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' से प्रेरित ठग, मानसी और नंदिनी बनकर करते थे बातें, गिरफ्तार

Noida Police Arrested two Cyber Criminals
X

नोएडा पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। 

Cyber Crime: नोएडा में दो लड़के आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की तरह लड़की बनकर युवक से बात करते थे। उन्होंने युवक से लगभग 4.50 लाख रुपए की ठगी कर ली।

Cyber Crime: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल तो आपको याद ही होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना पूजा बनकर लोगों से बातें किया करते थे। इसी फिल्म की तरह एक मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली से सामने आया है। यहां दो लड़के लड़की बनकर सोशल मीडिया पर दोस्ती करते और फिर शादी का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों ने एक युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाकर साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी की थी।

नोएडा के डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर कस्बे में मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक युवक ने लड़की बनकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सएप के जरिए अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क कर खुद को अविवाहित लड़की बताकर विवाह का प्रस्ताव दिया।

उन्होंने पीड़ित को विश्वास में लेकर मेडिकल इमरजेंसी, शादी की तैयारी और पारिवारिक संकट के नाम पर लगभग साढ़े 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद उससे मिलने के लिए दो लोग आए और गाली गलौज कर मारपीट की और 20 हजार रुपए लेकर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालकर सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के केशवपुरम निवासी अमित उर्फ आरव और दिल्ली के पीतमपुरा निवासी मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। अमित दिल्ली में फास्ट फूड की स्टॉल लगाता है और रिजवान बीए की पढ़ाई करता है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी अमित और रिजवान मानसी और नंदिनी बनकर पीड़ित से बात करते थे। इन्होंने मानसी, संजू और नंदनी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना रखा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story