Attack on Bakery Owner: दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बेकरी मालिक पर तेजधार हथियार से हमला, SUV कार लूट ले गए बदमाश

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बेकरी मालिक पर तीन बदमाशों ने किया हमला।
Attack on Bakery Owner: दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बेकरी मालिक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मालिक के साथ मारपीट भी की है। मारपीट करने के बाद तीनों बदमाश पीड़ित की SUV कार लेकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट भी किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कैसे हुआ विवाद ?
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान नोएडा के सेक्टर 14 में रहने वाले 53 साल के विनोद कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि विनोद पर बदमाशों ने रात करीब साढ़े नौ बजे हमला किया था। पुलिस के मुताबिक विनोद अपनी कार में पटपड़गंज में बंसल स्वीट्स के जा रहे थे। यहां वे पेस्ट्री की दुकान भी चलाते हैं। उस दौरान विनोद की कार और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई।
बाइक पर सवार थे तीन लोग
बाइक पर तीन लोग सवार थे। टक्कर लगने के बाद बदमाशों और विनोद के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने चाकू दिखाकर विनोद की कार लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
हमले में विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने विनोद कुमार को अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। ताकि हमलावरों के घटनास्थल से भागने के बाद से इस्तेमाल किए गए रास्तों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने लूट और मारपीट सहित बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से भी पूछताछ में जुटी हुई है, ताकि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।