Delhi: सीएम रेखा गुप्ता ने 'रेजांगला रज कलश यात्रा' को किया नमन; 3 मेट्रो स्टेशन के नाम बदले

CM Rekha Gupta
X

सीएम रेखा गुप्ता ने हैदरपुर पहुंचकर रेजांगला रज कलश यात्रा को नमन किया। 

लद्दाख के चुशुल घाटी स्थित रेजांगला की मिट्टी लेकर निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है। सीएम रेखा गुप्ता ने हैदरपुर पहुंचकर इस यात्रा को नमन किया। इस दौरान कई ऐलान किए।

लद्दाख के चुशुल घाटी स्थित रेजांगला की मिट्टी लेकर निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा दिल्ली पहुंच गई है। सीएम रेखा गुप्ता हैदरपुर पहुंचकर इस यात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि रेजांगला युद्ध के वीर शहीदों के सम्मान में निकली पवित्र रज कलश यात्रा में शामिल होना अपने आप में एक गौरवपूर्ण क्षण है। यह पवित्र यात्रा पूरे देश को राष्ट्र प्रथम की भावना में पिरोने वाला एक सशक्त संदेश है। इस दौरान उन्होंने तीन दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का भी ऐलान किया।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 'एक्स' पर इस ऐतिहासिक कलश यात्रा को लेकर यादव महासभा और सभी आयोजकों को साधुवाद दिया, जिन्होंने इस यात्रा को राष्ट्रीय चेतना का स्वरूप दिया है। हैदरपुर गांव की यह धरती आज स्वयं को धन्य मान रही है कि वीर शहीदों की पवित्र स्मृति यहां पहुंची। हमारी सरकार इस क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

तीन मेट्रो स्टेशन के नाम बदले

सीएम ने जानकारी दी कि यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं। पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन अब मधुबन चौक के नाम से जाना जाएगा। प्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन को उत्तरी पीतमपुरा/प्रशांत विहार नाम दिया गया है। हैदरपुर बादली मोड़ का नाम अब हैदरपुर गांव रखा गया है।

इसके अलावा मैक्स अस्पताल मार्ग के चौड़ीकरण और अंडरपास के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जिससे यहां के निवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। सीएम ने कहा कि हैदरपुर गांव विकसित दिल्ली की उस नई पहचान का प्रतीक बन रहा है, जिसमें परंपरा और आधुनिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story