Ambala News: अंबाला में थार की चपेट में आया दो साल का मासूम, दर्दनाक मौत

अंबाला एक्सिडेंट
Ambala News: हरियाणा के अंबाला सेक्टर-9 में एक्टिवा और थार की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो साल के मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने पिता के साथ एक्टिवा स्कूटी पर बैठकर मार्केट जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही थार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण मासूम एक्टिवा से उछलकर नीचे जा गिरा और थार के पिछले पहिए के नीचे आ गया और उसके मुंह से खून निकलने लगा।
बच्चे की मौत की खबर सुनकर थार चालक फरार
थार चालक ने पीड़ित बच्चे और उसके पिता को कार में बैठाया। वो इन दोनों को लेकर पुलिस लाइन स्थित आरोग्य अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मरने की खबर सुनते ही थार चालक फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को इस मामले में सूचना दी। पुलिस ने आरोपी थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं सेक्टर-9 थाना पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्नी और बेटे के साथ अस्पताल जा रहे थे विकास
बता दें कि मासूम बच्चे के पिता का नाम विकास है, जो मूल रूप से कैथल के रहने वाले हैं। विकास पानीपत रिफाइनरी में कार्यरत हैं। वो सेक्टर-10 में किराए के घर में रह रहे थे। विकास ने बताया कि हादसे के समय वो अपनी पत्नी गुरजोत और बेटे के साथ बाजार जा रहे थे। इस दौरान काले रंग की थार कार ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी बच्चे को लेकर अस्पताल आया लेकिन उसकी मौत की खबर सुनकर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि फरार थार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
