Delhi crime news: ठक-ठक गैंग ने कार से उड़ाई लाखों की ज्वैलरी, नकदी भी गायब

दिल्ली में जन्मदिन मनाने के लिए की गई लूट।
Delhi crime news: दिल्ली में एक बार फिर ठक-ठक गैंग के आरोपियों ने अमर कॉलोनी में कार के साथ ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता गीता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायतकर्ता गीता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ यूपी के एटा में रहती हैं। 2 जून शाम के 6 बजे वह अपने माता-पिता के साथ कार में बैठकर अपने घर जा रही थीं। रास्ते में फल लेने के लिए गीता ने कार रूकवाई और फल लेने चली गईं। कार में माता-पिता और ड्राइवर मौजूद थे।
कार से पार की लाखों की ज्वैलरी-नकदी चोरी
महिला ने बताया कि फल खरीदने के दौरान रोड के उस पार दो बाइक सवार उनकी कार के पास आए। वहीं, एक आरोपी ने कार के बोनट पर कुछ गिराया और फिर गाड़ी के शीशे पर नोक (ठक-ठक) कर ड्राइवर को बताया कि तुम्हारी गाड़ी पर तेल जैसा कुछ टपक रहा है। उसकी बात सुनकर ड्राइवर गाड़ी से बाहर आया और चेक करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने गाड़ी के अंदर घुसकर चोरी की। उसने कार के पीछे का गेट खोला और बैग लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
लूट की वारदात को अंजाम देने का तरीका
बता दें कि ठक-ठक गैंग ने अब तक जितनी भी चोरियां की हैं, उन्होंने केवल व्यापारियों, ज्वेलर्स और लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया है। यह गैंग यात्रियों को अलग-अलग तरीकों से अपना शिकार बनाती है। इस गैंग के लोग कभी गाड़ी का टायर पंक्चर कर, कभी बोनट पर तेल या अन्य पदार्थ डालकर ड्राइवर को गाड़ी से बाहर आने पर मजबूर करते हैं और फिर हाथ साफ करके निकल जाते हैं।