Delhi Madrasi Camp Demolition: मद्रासी कैंप ध्वस्त होने से बेघर हुए लोगों की होगी 'घर वापसी', तमिलनाडु सरकार करेगी मदद

दिल्ली में मद्रासी कैंप ध्वस्त होने के बाद बेघर हुए परिवार
Delhi Madrasi Camp Demolition: दिल्ली के जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में रविवार को बुलडोजर कार्रवाई करके 300 से ज्यादा झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके चलते सैकड़ों लोग बेघर हो गए। मद्रासी कैंप साउथ दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास है, जहां पर तमिल मूल के ज्यादातर लोग रह रहे थे। इस एक्शन के बाद तमिलनाडु सरकार ने मद्रासी कैंप के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
तमिलनाडु की सरकार मद्रासी कैंप में तोड़फोड़ के बाद बेघर हुए उन परिवारों की मदद करेगी, जो अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। सरकार की ओर से उन्हें आजीविका के साथ ही अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद की जाएगी।
बेघर हुए लोगों की क्या है मांग?
तमिलनाडु सरकार के इस ऐलान पर मद्रासी कैंप में तोड़फोड़ से बेघर हुए मणि ने कहा कि पहले उन लोगों को नौकरी देनी चाहिए, जो मद्रास में हैं। इसके बाद यहां के लोगों को बुलाना चाहिए। मणि ने सवाल करते हुए कहा कि लोग वहां पर क्यों भटक रहे हैं। सरकार को पहले तमिलनाडु को संभालना चाहिए, फिर दिल्ली की ओर देखना चाहिए। मणि ने आगे कहा अगर तमिलनाडु में नौकरी मिल गई होती, तो हम लोग दिल्ली क्यों आते।
वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा अगर सरकार हमें नौकरी देगी, तो हम वापस तमिलनाडु चले जाएंगे। उसने आगे कहा कि सीएम एमके स्टालिन ने ऐसा कहा है, तो वह जरूर करेंगे।
#WATCH | Delhi | "... They should give jobs to those already in Madras right now, and then they should call us. Why are people roaming around there? First, they should handle Tamil Nadu, then they should look at Delhi. If they had given us jobs, why would we have come to Delhi… pic.twitter.com/v0qdyQYZ2J
— ANI (@ANI) June 2, 2025
बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासत गर्म
दिल्ली के मद्रासी कैंप में हुए बुलडोजर एक्शन के बाद सियासत भी गर्म हो गई है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 31 मई को सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी टूटने नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद 1 जून को मद्रासी कैंप की सभी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया।
#WATCH | Delhi | The Government of Tamil Nadu shall assist the residents of Madrasi Camp who choose to return to their native districts in Tamil Nadu. Support for livelihood and other essential needs will be extended to them: Government of Tamil Nadu
— ANI (@ANI) June 2, 2025
Visuals from Madrasi Camp in… pic.twitter.com/hhOb4swCRf
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान BJP नेताओं ने इन्हीं झुग्गियों में रात के समय रुकने की नौटंकियां कीं और अब उन गरीबों के घर उजाड़ दिए गए। वहीं, बीजेपी का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली के जंगपुरा में बारापुला नाले के पास मद्रासी कैंप स्थित था। बारापुला नाले के पास अतिक्रमण करके झुग्गियां बनाई गई थीं। इसके चलते नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी, जो मानसून के मौसम में जलभराव को रोकने के लिए जरूरी है। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से मद्रासी कैंप को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था।
