Delhi Murder Case: दिल्ली में टेलर ने की महिला की हत्या, लाश ठिकाने लगाने से पहले ऐसे खुली पोल

Delhi crime
X

दिल्ली के गोकुलपुरी में युवक ने दोस्त को चाकू घोंपा। 

Delhi Murder Case: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक दर्जी ने महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव ठिकाने लगाने की कोशिश करने लगा। हालांकि वो नाकामयाब रहा और पकड़ा गया।

Delhi Murder Case: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि पैसों के विवाद में आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो शव को नाले में फेंकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही लोगों को शक हो गया। पुलिस को उसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 21 अगस्त को महिला की मां ने बिंदापुर में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं डीसीपी (द्वारका) अंकित सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को दोपहर लगभग 2.55 बजे डाबरी थाने को पीसीआर कॉल मिला, जिसमें एक शव मिलने की सूचना मिली। लाश की जांच करने पर लापता महिला के रूप में उसकी पहचान हुई। इसके बाद इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश की गई।

बता दें कि महिला और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और लगातार संपर्क में थे। दोनों को 21 अगस्त को महावीर एंक्लेव की एक बिल्डिंग में साथ में घुसते हुए देखा गया। इसके कुछ घंटों बाद आरोपी बिल्डिंग से बाहर निकला और उसके हाथ में एक बैग था। कथित तौर पर महिला उससे बकाया पैसे मांग रही थी। पैसों को लेकर महिला और दर्जी में बहस हुई। गुस्से में आकर आरोपी दर्जी ने महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वो शव को बाइक पर रखकर उसे नाले में फेंकने जा रहा था। इसी दौरान शव बाइक से फिसल गया और लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। ये देखकर आरोपी शव को वहीं छोड़कर भाग गया।

आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सलीम के रूप में हुई है। इसे देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर उन्हें हरदोई भेजा गया। घंटों मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story