Tablighi Jamaat Covid Case: तब्लीगी जमात से जुड़े 70 लोगों को राहत, दिल्ली HC ने 16 FIR कीं खारिज

Tablighi Jamaat Covid Case
X

तब्लीगी जमात से जुड़े 70 लोगों को हाईकोर्ट ने दी राहत।

Tablighi Jamaat Covid Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने तब्लीगी जमात से जुड़े मामले में 70 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR को खारिज कर दिया है। उन पर कोविड-19 महामारी के दौरान विदेशी नागरिकों को शरण देने का आरोप था।

Tablighi Jamaat Covid Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने तब्लीगी जमात कोविड मामले से जुड़े 70 भारतीयों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने इन सभी 70 लोगों के खिलाफ दर्ज 16 FIR खारिज कर दिए हैं। आरोप था कि इन लोगों ने तब्लीगी जमात मण्डली में भाग लेने वाले विदेशियों को कथित रूप से शरण देने के लिए 70 भारतीय नागरिकों के खिलाफ दर्ज 16 मामलों को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट के जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया।

बता दें कि हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर कुल 16 याचिकाएं दाखिल की गई थी, जो एडवोकेट आशिमा मंडला ने लगाई थीं। याचिका में तब्लीगी जमात से जुड़े मामलों में फंसे 70 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की गई थी।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मार्च 2020 में तब्लीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उस दौरान कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी। आरोप है कि इन 70 लोगों ने कोविड महामारी के पहली लहर के दौरान तब्लीगी जमात से जुड़े 190 से ज्यादा विदेशियों को निजामुद्दीन मरकज में शरण दी थी। जब पुलिस ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की गई, तो उनमें से कई लोगों पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC के तहत आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी रोग एक्ट और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।

दिल्ली पुलिस ने किया था विरोध

दिल्ली पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के बाद हाईकोर्ट में FIR को खारिज करने के लिए 16 याचिकाएं दाखिल की गईं। कोर्ट में पुलिस ने FIR रद्द करने की दलीलों का विरोध करते हुए कहा था कि आरोपियों ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए नियमों का उल्लंघन किया था। पुलिस का दावा है कि उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का भी पालन नहीं किया था।

क्या है तब्लीगी जमात?

बता दें कि तब्लीगी जमात एक इस्लामी धार्मिक आंदोलन है। इसका मकसद है कि इस्लाम की शिक्षाओं का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमें जमात का मतलब होता है लोग या समूह, जो आम मुसलमानों तक पहुंच बनाते हैं और उन्हें इस्लाम के खान-पान से लेकर पहनावे और रहने के तौर तरीकों के बारे में बताते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story