Chaitanyananda Case: दिल्ली के 'डर्टी बाबा' का चेला गिरफ्तार, हिरासत में 2 महिला सहयोगी

दिल्ली के 'डर्टी बाबा' की लेडी गैंग गिरफ्तार।
Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली पुलिस ने 'डर्टी बाबा' यानी स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ 17 छात्राओं की ओर से दर्ज शारीरिक शोषण मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। आरोपी चैतन्यानंद के बाद अब पुलिस ने उसके चेले को धर दबोचा है। दिल्ली पुलिस की टीम ने चैतन्यानंद केस के मामले में उसके सहयोगी हरि सिंह कोपकोटी (38) को गिरफ्तार किया है। वह उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर से उसे पकड़ा है। अब उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है।
दरअसल, एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 14 सितंबर को उसके पिता को धमकी भरा कॉल आया था। पीड़िता ने बताया कि कॉल करने वाले शख्स ने चैतन्यानंद के खिलाफ दी गई शिकायत वापस लेने की धमकी दी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 'डर्टी बाबा' के चेले को पकड़ लिया।
पूछताछ में अहम खुलासे
पुलिस ने आरोपी हरि सिंह को दिल्ली लाकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने कई अहम खुलासे किए। पूछताछ में उसने बताया कि आरोपी चैतन्यानंद ने उसे पीड़िता के पिता को धमकाने के लिए कहा था, जिससे वह अपनी शिकायत वापस ले लें। हरि सिंह ने बताया कि वह स्थानीय नगरपालिका के काम से अपना खर्च चलाता था। उसने बताया कि वह पिछले साल एक परिचित शख्स के जरिए दिल्ली में आने के बाद चैतन्यानंद के संपर्क में आया था।
हरि सिंह ने कबूल किया कि 14 सितंबर 2025 को उसने चैतन्यानंद के कहने पर पीड़िता के पिता को फोन कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी चैतन्यानंद के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।
चैतन्यानंद की महिला सहयोगियों से पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद केस में जांच तेज कर दी है। पुलिस ने जांच के सिलसिले में चैतन्यानंद की 2 महिला सहयोगियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि उन्होंने पीड़ित छात्राओं से मोबाइल चैट डिलीट करने के लिए दबाव बनाया था।
वहीं, दूसरी ओर आरोपी बाबा चैतन्यानंद पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बार-बार घबराने और फोन का पासवर्ड भूलने का बहाना कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के फोन से एयर होस्टेस के साथ तस्वीरें और लड़कियों के डीपी के स्क्रीनशॉट बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।
चैतन्यानंद को इंस्टीट्यूट ले गई थी पुलिस
मामले की जांच के लिए पुलिस आरोपी चैतन्यानंद को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट लेकर गई थी। वहां पर आरोपी को उसके ऑफिस और रुकने वाली जगह पर ले गई। इस दौरान आरोपी के खिलाफ जरूरी सबूत जुटाने की कोशिश की गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली के वसंत कुंज स्थित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश किया गया था। रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अब तक जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
