Chaitanyanand Saraswati: कोर्ट ने शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद की मानी डिमांड, जेल में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Chaitanyanand Saraswati
X

चैतन्यानंद सरस्वती।

Chaitanyanand Saraswati: बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने राहत देते हुए सात्विक भोजन देने और दवाइयां देने का आदेश दिया है। 8 अक्बटूर को बाबा की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

Chaitanyanand Saraswati: 17 छात्राओं से यौन शोषण के गंभीर आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को स्वामी चैतन्यानंद की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान चैतन्यानंद ने कोर्ट में ऐसी डिमांड की, जिसे कोर्ट ने तुरंत मान लिया। दरअसल, स्वामी चैतन्यानंद ने कोर्ट से अपील की थी कि उसे सात्विक भोजन और आवश्यक दवाइयां जेल में मुहैया कराई जाएं। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्वामी चैतन्यानंद को जेल में सात्विक भोजन और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

चैतन्यानंद पर कई छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप है। उसने जेल में जाकर अपने स्वास्थ्य और धार्मिक मान्यताओं के तहत खाना मांगा। कोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया। अगली सुनवाई 8 अक्बटूर को निर्धारित की गई है। इस दौरान बाबा की दूसरी याचिकाओं पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि चैतन्यानंद के खिलाफ 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। इनमें से कुछ छात्राएं नाबालिग हैं। पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। बीते दिनों चैतन्यानंद को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाबा चैतन्यानंद पर लगे आरोपों की जांच की गई, तो खुलासा हुआ कि कथित तौर पर आश्रम में महिलाओं का शोषण और धमकी दी जाती थी।

इसके बाद चैतन्यानंद की तरफ से याचिका दायर की गई, जिसमें जेल में बेहतर सुविधाओं की मांग की। इसमें कहा गया कि सात्विक भोजन और स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां दी जाएं। उसके वकील ने तर्क दिया कि चैतन्यानंद की उम्र और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उसे विशेष आहार और दवाइयों की जरूरत है। कोर्ट ने मानवीय अधिकार पर इस मांग को स्वीकार किया। वहीं आरोपी ने जमानत याचिका भी दायर की गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story