Supreme Court: दिल्ली में कुत्तों के काटने की घटना से सुप्रीम कोर्ट चिंतित, 37 लाख लोग हो चुके शिकार

Supreme Court strict on Delhi Street Dog Attack Cases
X

कुत्तों के काटने वाले मामलों पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित।

Supreme Court: दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। उच्चतम न्यायालय ने इन घटनाओं को बेहद चिंताजनक और परेशान करने वाला बताया।

Supreme Court: दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के काटने के मामले बढ़ते जा रहा है। इससे काफी लोगों में रेबीज भी फैल गया। रेबीज संक्रमण के कारण एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इसी मामले में देश की सबसे बड़ी आदालत सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया। सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों के काटने से रेबीज होने की घटनाओं के बारे में मीडिया में आई खबर पर स्वत: संज्ञान लिया।

जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने अंग्रेजी दैनिक अखबार के दिल्ली संस्करण में सोमवार को प्रकाशित खबर को बेहद परेशान करने वाला और चिंताजनक बताया। बेंच ने कहा कि समाचारों में कुछ चिंताजनक और परेशान करने वाले आंकड़े और तथ्य हैं। दिल्ली और इसके बाहरी इलाके में हर दिन कुत्तों के काटने की सैकड़ों घटनाएं सामने आ रही हैं कुत्तों के काटने के कारण रेबीज हो रहा है, जिससे बत्ते और बुजुर्ग इस भयानक बीमारी रेबीज का शिकार हो रहे हैं। हम इस समाचार पर स्वत: संज्ञान लेते हैं। इस तरह के मामलों को देखते हुए इस निर्णय को समाचार रिपोर्ट के साथ भारत के प्रधान न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाए, ताकि उचित निर्णय लिया जा सके।

बता दें कि जून के अंत में दिल्ली के सुल्तानपुर के पुठ खुर्द गांव में आवारा कुत्ते के काटने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी मौसी के घर जा रही थी। इसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची को कई गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां बच्ची को दो इंजेक्शन लगाए गए और उसे दूसरे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीस दिन बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। घटना के 24 दिन बाद 23 जुलाई को बच्ची ने दम तोड़ दिया।

वहीं पिछले सप्ताह ही लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने बताया था कि साल 2024 में कुत्तों ने 37,17,336 लोगों को काटा था। कुत्तों के काटने से रेबीज होने के बाद 54 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story