Udaipur Files Release Case: 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, जानें पूरा मामला

'उदयपुर फाइल्स' रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
Film Udaipur Files Release Case: सुप्रीम कोर्ट फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ पर लगी रोक हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। फिल्म के निर्माता की ओर से याचिका दायर की गई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि CBFC ने पहले ही उदयपुर फाइल्स को मंजूरी दे दी है, ऐसे में इसे रिलीज़ न करना फिल्म निर्माताओं के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।
दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से फिल्म की तय तिथि से एक दिन पहले 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी। इसके बाद फिल्म निर्माता अमित जानी ने कहा था कि वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे और अब उन्होंने ऐसा कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ पर लगी रोक हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
फिल्म के निर्माता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने याचिका का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया कि CBFC ने पहले ही उक्त फिल्म को मंजूरी दे दी है और इसे रिलीज़ न… pic.twitter.com/QUtcqnrWJI
उलेमा-ए-हिंद ने दायर की थी याचिका
जमीयत उलेमा-ए-हिंद अरशद मदनी और प्रशांत टंडन ने दिल्ली हाईकोर्ट में CBFC को ओर से 'उदयपुर फाइल्स' पर सहमति देने वाले फैसले को चुनौती दी थी। याचिका में उन्होंने तर्क दिया था कि फिल्म की रिलीज से भाईचारे पर प्रभाव पड़ेगा और फिल्म सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ है। जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।
कन्हैया लाल मर्डर केस पर आधारित फिल्म
'उदयपुर फाइल्स' 2022 में हुए कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है। कन्हैया लाल उदयपुर में टेलर का काम करते थे। उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने BJP की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। जिसके बाद उनकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
