Noida Sumitra Hospital Fire: सुमित्रा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों के बीच मची भगदड़, दो कर्मचारी चोटिल

Noida Sumitra Hospital Fire
Noida Sumitra Hospital Fire: नोएडा के सेक्टर-35 के सुमित्रा हॉस्पिटल में शुक्रवार सुबह रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग अस्पताल के रिकॅार्ड रूम में लगी थी, जो भूतल पर स्थित है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी ने दमकल की छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया और फैले धुएं को बाहर निकालने के लिए स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। अच्छी बात यह है कि आग लगने के समय रिकॉर्ड रूम बंद होने की वजह से वहां पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग की सूचना मिलते ही मरीजों को तीसरी मंजिल पर पहुंचाया
आग लगने की सूचना मिलते ही पहले और दूसरे फ्लोर से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल कर तीसरी मंजिल पर पहुंचाया गया। तीसरी मंजिल आग और धुएं से सुरक्षित थी। अग्निशमन विभाग अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि कोई जनहानि नही हुई, लेकिन बचाव के दौरान बिल्डिंग का कांच तोड़ा गया, जिसमें दो कर्मचारीयों के हाथ में मामूली चोटें आई हैं।
शॉर्ट सर्किट से लगी हॉस्पिटल में आग
अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। जिससे करीब छह घण्टों में आग पर काबू पा लिया। वहीं, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नही की गई। विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने का कारण पता चल सकेगा। हॉस्पिटल में आग की जांच के लिए थाना सेक्टर-24 की पुलिस जांच कर रही है।
