BDS Student Suicide Case: ज्योति शर्मा सुसाइड केस में जांच तेज, यूनिवर्सिटी पहुंची SC की टीम

Greater Noida BDS Student Suicide Case
X

ज्योति शर्मा सुसाइड केस में यूनवर्सिटी पहुंची सुप्रीम कोर्ट की टीम।

BDS Student Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS छात्रा के सुसाइड मामले में गहनता से जांच की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल टीम ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

BDS Student Suicide Case: ग्रेटर नोएडा की बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की छात्रा ज्योति शर्मा के सुसाइड मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की एक टीम शारदा यूनिवर्सिटी पहुंची। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में संज्ञान में लिया था, जिसके बाद एक स्पेशल टीम जांच के लिए बनाई गई। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल टीम यूनिवर्सिटी पहुंची। वहां पर टीम के सदस्यों ने पुलिस से मामले की जानकारी ली। साथ ही यूनिवर्सिटी में कई डॉक्यूमेंट्स की जांच की।

बता दें कि शुक्रवार को शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला हॉस्टल में BDS स्टूडेंट ज्योति शर्मा ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। छात्रा ने सुसाइड नोट में यूनवर्सिटी के फैकल्टी पर मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने महिला प्रोफेसर सैरी वशिष्ठ और प्रोफेसर महेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा HOD और डीन समेत 4 और प्रोफेसरों को सस्पेंड किया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए वरिष्ठ वकील अपर्णा भट्ट को सलाहकार नियुक्त किया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई टीम ने शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। इसके अलावा टीम ने अन्य जगहों पर निरीक्षण किया और दस्तावेज खंगाले। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस कर रही जांच

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन की टीन सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से CCTV की फुटेज कब्जे में ली गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज की भी जांच की जा रही है।

यूनिवर्सिटी का BDS डिपार्टमेंट सील

ज्योति शर्मा सुसाइड केस मामले में जांच के लिए यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। वहीं, छात्रा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में अवकाश घोषित कर दिया गया था और BDS की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार से यूनिवर्सिटी में बाकी क्लासेज शुरू हो गए हैं। हालांकि BDS विभाग को अभी भी सील है। बताया जा रहा है कि BDS के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा को अगले सोमवार से शुरू किया जा सकता है।

जांच में जुटी कमेटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति शर्मा सुसाइड केस में मंगलवार को यूनवर्सिटी की जांच कमेटी ने छात्रों से पूछताछ की। कमेटी ने BDS और MDS के 30 छात्रों के बयान दर्ज किए। इसमें छात्रों से प्रोफेसरों और स्टाफ के व्यवहार से जुड़ी जानकारियां ली गईं। कमेटी मामले की गहनता से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story