67 Viral Video: 67 कहना बंद करो... बाल यूट्यूबर का यह रैप वायरल, देखें वीडियो

67 viral video
X

रयान ने नए साल का हवाला देकर 67 न कहने को कहा, तो वीडियो हुआ वायरल।  

इंटरनेट की दुनिया में साल 2025 के टॉप ट्रेंडिंग में 67 या 6-7 भी शामिल रहा। अब एक बाल यूट्यूबर ने अनोखे अंदाज में 67 का इस्तेमाल कर ऐसा वीडियो बनाया, जो फिर से वायरल हो गया है।

इंटरनेट पर 67 का जादू छाया रहा। Google जब इस ट्रेंड में शामिल हुआ तो '67' या '6-7' की सर्चिंग बढ़ गई, जिसके चलते 67 पर मीम्स और वीडियो की बाढ़ आ गई। अगर कहा जाए कि 67 नंबर साल 2025 के टॉप वायरल टॉपिक में शामिल रहा है, तो कहना गलत नहीं होगा। लेकिन, अब साल 2025 समाप्ति की ओर है। ऐसे में एक यूट्यूबर बच्चे ने 67 का इस्तेमाल कर ऐसा वीडियो बनाया है, जो फिर से वायरल हो गया है। आप भी इस वीडियो को देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।

रयान ने 67 पर बनाया रैप

ryanfamilys नाम के यूट्यूब चैनल ने stop saying 67. it is almost 2026 शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें रयान अपने मन में आने वाले विचारों को फ्रीस्टाइल रैप में पेश करते नजर आते हैं। वीडियो आगे बढ़ने के साथ ही अचानक उनके विचार में 67 भी शामिल हो जाता है। चूंकि यह संख्या न केवल उससे छोटे बच्चे बल्कि हमउम्र और बड़े बच्चों के लिए भी प्रचलित रहा है।

यही नहीं, गुगल जब इस ट्रेंड में शामिल हुआ तो बड़े भी मीम्स और वीडियो बनाने लगे। यही देखते हुए रेयान यह वह रैप करते नजर आते हैं कि '67 कहना बंद करो। एक साल बीत चुका है। लगभग 2026 आने ही वाला है।' उनके इस अंदाज को यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं। इस खबर के लिखे जाने तक 2.9 मिलियन यूजर्स इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं, 67 से अभिभूत यूजर्स इस वीडियो को लेकर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यहां से 67 का विचार हुआ वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 67 का विचार रैपर स्क्रिला के गाने से हुई थी। गुगल भी करीब एक सप्ताह पहले इस ट्रेंड में शामिल हो गया था, जिसके तहत जब आप 67 या 6-7 सर्च करते हैं, तो रिजल्ट पेज हिलने लगता है। यही नहीं, 67 या 6-7 विचार को बास्केटबाल स्टार ला मेलो बॉल से जुड़ा प्रेरित बताया गया है। बहरहाल, भले ही रयान ने साल 2026 आने का हवाला देकर 67 या 6-7 भूल जाने को कहा है, लेकिन मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह टॉपिक अगले साल के शुरुआती महीनों तक वायरल रह सकता है।


यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन

रयान के इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भूल गए थे, लेकिन अब फिर याद आ गया। एक दूसरे यूजर ने कहा कि आपकी स्माइल अच्छी है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि 67 बेकार है। वहीं कुछ यूजर केवल 67 लिख रहे हैं, जबकि कुछ यूजर 67 के साथ 19 और 21 भी लिख रहे हैं। बता दें कि हाल में 19 मिनट 21 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कपल आपत्तिजनक हालत में दिख रहा था। हालांकि यह डीपफेज जनरेटड वीडियो था, लेकिन इसने भी इंटरनेट की दुनिया में आग लगा दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story