'बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहे': कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष यज्ञ का आयोजन, मांगी ये मन्नत

बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में हुआ यज्ञ।
बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है। एक के बाद एक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से भारतीय हिंदू व्यथित हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू संगठन धरना-प्रदर्शन कर बांग्लादेश हिंसा की आलोचना कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बांग्लादेशी हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। साथ ही, ढाका में भीड़ द्वारा मारे गए दीपू चंद्र दास की स्मृति में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया।
अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश हिंसा में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अभी तक 4 हिंदुओं की हत्या की खबरें सामने आ चुकी हैं। शरियतपुर जिले में जिंदा जलाए गए हिंदू दुकानदार खोकन दास ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। उन पर 31 दिसंबर को हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें जलाया गया। उनकी उम्र करीब 50 साल थी। बांग्लादेश के एक पत्रकार ने मीडिया को बताया कि हिंदुओं पर हमले आगे भी जारी रह सकते हैं क्योंकि उपद्रवियों को सरकार ने खुली छूट दे दी है।
#WATCH | Delhi | A special Yagya performed at the Prachin Hanuman Temple in Connaught Place to pray for the safety of the Bangladeshi Hindu community and in memory of Dipu Chandra Das, who was tragically killed by a mob in Dhaka. pic.twitter.com/a52fygfTIV
— ANI (@ANI) January 3, 2026
क्या कहती है बांग्लादेश सरकार
मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि इन घटनाओं के पीछे सांप्रदायिक वजह नहीं थी। ये लूट या वसूली की वजह से हुई है। हालांकि कुछ मामलों की निंदा की, लेकिन मानवाधिकार संगठनों और पीड़ित परिवारों ने इन दलीलों पर असंतोष जताते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
