Delhi Murder Case: शर्मसार हुई दोस्ती, दोस्त को मिलने के लिए संजय वन बुलाया, निर्मम हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश

शर्मसार हुई दोस्ती, दोस्त को मिलने के लिए संजय वन बुलाया, निर्मम हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश
X
Delhi Crime News: दिल्ली के संजय वन इलाके में एक दोस्त ने अपनी दोस्त को संजय वन में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फिर पेट्रोल डालकर शव को जलाने की कोशिश की।

Delhi Crime News: साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महरौली के संजय वन पार्क में लड़के ने अपनी दोस्त का कत्ल कर दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका की पहचान महक जैन के रूप में हुई है और आरोपी की पहचान अर्शकृत के रूप में हुई है।

मृतक लड़की के पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि लड़की कॉलेज से निकली थी। रास्ते में उसके दोस्त ने अपने पास बुला लिया। शाम को जब लड़की घर नहीं पहुंची, तो उसे ढूंढना शुरू किया। देर शाम आरोपी लड़के के परिजनों ने फोन कर जानकारी दी कि लड़की संजय वन पार्क में है। संजय वन पार्क में लड़की को ढूंढा, तो महक जैन का जला हुआ शव मिला। जानकारी अनुसार पहले महक जैन को चाकू मारा गया, फिर उसका गला घोंटा गया और फिर उसे आग लगाई गयी। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी अर्शकृत को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए साउथ दिल्ली के DCP अंकित चौहान ने बताया कि 1 जून को पीड़ित लड़की के परिजनों ने महरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 18 साल की बेटी महक जैन सुबह दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में क्लास लेने जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वो घर वापस नहीं लौटी। दोपहर के समय मृतका ने अपनी मां से फोन पर बात कर कहा था कि वह थोड़ी देर में वापस घर आ जाएगी। शाम के समय उसके दोस्त के पिता का फोन आया, उन्होंने बताया कि उनके बेटे अर्शकृत पर संजय वन में चाकू से हमला किया गया है। इस हमले में वो घायल हो गया है और उसे पीतमपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी बेटी भी उसके साथ थी।

सूचना मिलते ही महक के माता-पिता आनन-फानन में संजय वन पहुुंचे और पीड़िता की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद महक के माता पिता के बयान के आधार पर आरोपी अर्शकृत सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने महक को मिलने के लिए संजय वन बुलाया था। इसके बाद वहां सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी को भी कुछ चोटें आईं। वो इनका इलाज कराने के लिए अस्पताल भाग गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story