Delhi Roads: दिल्ली की इन सड़कों के लिए PWD ने बनाया मेगा मेकओवर प्लान, जानें खासियत

Delhi News Hindi
X

दिल्ली की सड़कों का चौड़ीकरण। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

South Delhi Roads: साउथ दिल्ली की मुख्य सड़कें अब सुधारी जाएंगी। इसे लेकर PWD विभाग ने मेगा मेकओवर प्लान तैयार किया है।

South Delhi Roads: साउथ दिल्ली की मुख्य सड़कों को धूल और गड्ढे से मुक्त करने के लिए PWD ने एक खास प्लान बनाया है। प्लान के तहत सड़कों को चमकाने और मजबूत करने का काम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रिंग रोड से लेकर हौज खास विलेज तक कई व्यस्त सड़कों को नई चमक के साथ तैयार किया जाएगा। PWD इन सड़कों के मेकओवर के लिए 61.88 रुपए खर्च करेगा।

प्रोजेक्ट के तहत साउथ दिल्ली की 13 सड़कों को सुधारा जाएगा। रिंग रोड (सफदरजंग हॉस्पिटल से हयात होटल तक), आउटर रिंग रोड (आईआईटी फ्लाईओवर से अफ्रीका एवेन्यू जंक्शन) और ग्रीन पार्क, हौज खास, साकेत की आंतरिक सड़कों को इस मेकओवर में शामिल किया जाएगा।

आधुनिक तरीके से सड़कों की मरम्मत

संभावना है कि इस काम को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। PWD इस बार सड़कों को मजबूत करने के लिए आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके शामिल करेगा। कोल्ड मिलिंग और रीसाइक्लिंग तकनीक की सहायता से पुराने डामर को इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे नए कच्चे माल की जरूरत 30% तक कम हो जाएगी। इसके अलावा 8% वेस्ट प्लास्टिक को बिटुमिनस मिक्स में शामिल कर लिया जाएगा। सड़कों पर पॉलिमर मॉडिफाइड बिटुमेन (PMB) की परत चढ़ाई जाएगी।

सड़कों के अलावा ये काम भी होंगे

PWD सड़कों के अलावा ग्रीन पार्क मार्केट और हौज खास विलेज में ड्रेनेज सिस्टम और फुटपाथ को अपग्रेड किया जाएगा। अरुणा असफ अली मार्ग और वेदांत देशिका रास्ते के सेंट्रल वर्ज को हरा-भरा और सुंदर बनाया जाएगा।

काम स्टार्ट करने से पहले PWD नेटवर्क सर्वे व्हीकल (NSV) की सहायता से सड़कों का बारीकी से निरीक्षण करेगा। NSV हाई-टेक गाड़ी लेजर और वीडियो इमेजिंग से सड़कों की खुरदरापन, दरारें, गड्ढे और ढलान का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा।

काम पूरा होने के 6 महीने बाद सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि सड़कों की मजबूती सुनिश्चित की जा सके। सड़कों के मेकओवर के वक्त ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। सेंटर रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) के चीफ साइंटिस्ट एस. वेलमुरुगन का कहना है कि अगर पहले नोटिस जारी कर दिया जाए, तो काम के वक्त ट्रैफिक को संभाला जा सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story