Delhi Mobile smuggler: दिल्ली में मोबाइल चोर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, 294 फोन बरामद

Delhi Mobile smuggler: दक्षिण जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने फोन छिनने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 294 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी मोबाइल फोन की कीमत 50 लाख रुपए आंकी है। जिसमें पुलिस ने 45 फोन का संबंध एफआईआर (FIR) से निकाला है और 30 को गुमशुदगी रिपोर्ट से जोड़ा है।
दक्षिण जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें 8 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 294 फोन बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये वह फोन हैं जो रास्ते में लोगों से झपटमारी, लूट, चोरी के माध्यम से छीने गए थे। बता दें कि यह गिरोह दिल्ली की डीटीसी बसों में सक्रिय लुटेरों, चोरों व झपटमारों से फोन खरीदता था।
सूत्रों के मुताबिक, गिरोह में शामिल लोग बसों में चोरी करने वाले लुटेरों से फोन खरीदकर, उन्हें कोलकाता के रास्ते से भारत-बांग्लादेश की सीमा से पार करके बांग्लादेश भिजवाया जाता था। इस गिरोह को समावर्ती इलाके में रहने वाला एक शख्स चला रहा था। इस आरोप का कनेक्शन बांग्लादेश से काफी मजबूत था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में इस आरोपी के स्थानीय संपर्क और रिश्तेदार मौजूद हैं।
इनमें से 45 मोबाइल फोन का संबंध एफआईआर (FIR) के जरिए निकाला गया है और 30 मोबाइल फोन को गुमशुदा की रिपोर्ट से जोड़ा गया है। जबकि बाकी फोनों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। एमजी-एमबी रोड डीटीसी बसों से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान की गई है।
एमजी-एमबी रोड डीटीसी बसों से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान
- डीटीसी दिल्ली के तुगलकाबाद की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय दिनेश उर्फ हद्दल।
- दिल्ली के बदरपुर टंकी रोड निवासी रिजवान उर्फ कमांडो।
- दिल्ली के अंबेडकर नगर, प्रेमपाल चौक निवासी हरिजन कैंप।
- दिल्ली के संगम विहार निवासी अजय।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के गिरोह का खत्म करने के लिए इस तरह की गतिविधियों को जड़ से खत्म करना होगा। जिसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
