Sonipat-Delhi Metro: दिल्ली से सोनीपत के बीच दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 21 स्टेशन, 50 हजार से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

Sonipat to Delhi Metro: दिल्ली से सोनीपत के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी का काम तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद दिल्ली और सोनीपत के बीच सफर करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट 2028 से पहले पूरा हो जाएगा। इस कॉरिडोर की शुरुआत होने से रोजाना लगभग 50 हजार लोगों को फायदा मिलेगा।
भूमि-अधिग्रहण के लिए प्रयास जारी
जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में भूमि अधिग्रहण और तकनीकी समस्याओं का हल निकालने के प्रयास जारी हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) के प्रधान डीएस ढेसी ने प्रोजेक्ट की प्रगति जानने के लिए बैठक की। इस बैठक में HRTC और DMRC के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण, सड़कें बनाना और बीच में लगे खंभों को हटाने के बारे में चर्चा की गई।
रिठाला से नाथूपुर तक विस्तारित होगा नया कॉरिडोर
बता दें कि ये नया कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला से शुरू होकर हरियाणा के नाथूपुर तक विस्तारित होगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 26.5 किलोमीटर होगी, जिसमें 21 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। ये मेट्रो लाइन रोहिणी, बवाना और नरेला जैसे इलाकों से होते हुए नाथूपुर तक जाएगी। बीच में रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26 और रोहिणी सेक्टर 31, बवाना, नरेला, नांगलोई और नजफगढ़ समेत कई मेट्रो स्टेशन शामिल हो सकते हैं।
6230 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद
इस परियोजना में लगभग 6230 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। इनमें से लगभग 5685 करोड़ रुपए दिल्ली खंड के लिए और लगभग 546 करोड़ रुपए हरियाणा खंड के लिए आवंटित किए जाएंगे। इसमें से 80 फीसदी लागत राज्य सरकार और 20 फीसदी लागत केंद्र सरकार उठाएगी। इस परियोजना के शुरू होने से वाणिज्यिक और आवासीय केंद्र में बदलाव आएंगे। इसे पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन किया गया है। मेट्रो के चलने से न केवल यात्रियों को फायदा होगा बल्कि सड़क पर भीड़भाड़ और प्रदूषण में भी कमी आएगी।
