Sonali Sofik Viral Video: MMS लीक होने के बाद Dustu Sonali ने फिर किया ऐसा 'कांड', टूटा फैंस का दिल?

Sonali Sofik Viral Video
X

इस एमएमएस ने इंटरनेट की दुनिया में लगाई थी आग। 

बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक एसके और उनकी प्रेमिका दुस्तु सोनाली लगभग रोजाना वीडियो शेयर कर रहे हैं। लेकिन, एमएमएस लीक होने के बाद दुस्तु सोनाली ने ऐसा कांड कर दिया है, जिससे उनके फैंस का भड़कना लाजमी है। पढ़िये रिपोर्ट...

बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक एसके (Sofik SK) और उनकी प्रेमिका दुस्तु सोनाली के कथित 19 मिनट के अश्लील एमएमएस ने इंटरनेट की दुनिया में आग लगा दी थी। हालांकि, खबरों की मानें तो इस जोड़े ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगकर निजी वीडियो के लीक होने के लिए अपने कॉमन फ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने दावा किया था कि वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और मांग पूरी न करने से उसने ऐसी हरकत की। इस जोड़े की माफी को लोगों ने स्वीकार भी लिया, लेकिन दुस्तु सोनाली (Dustu Sonali) ने एमएमएस लीक होने के बाद अब ऐसा 'कांड' कर दिया, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुस्तु सोनाली लगभग रोजाना अपने वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। कभी वे अकेले नजर आती हैं तो कभी अपने प्रेमी सोफिक एसके के साथ। लेकिन, उन्होंने अपनी ज्यादातर पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है। इस कारण उनके फैंस उन्हें मैसेज नहीं कर पा रहे हैं। फैंस के लिए केवल दो ही ऑप्शन दिख रहे हैं। पहला यह कि लाइक कीजिए या फिर पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं खुल रहा, जिससे उनके फैंस का उनसे नाराज होना स्वाभाविक है।

Sofik SK ने भी कमेंट सेक्शन बंद रखा?
वहीं, सोफिक एसके भी इंस्टाग्राम पर अपने नए वीडियो अपलोड कर रहे हैं। कुछ पोस्ट का कमेंट सेक्शन ओपन रखते हैं, कुछ पोस्ट ऐसी हैं, जिस पर फैंस कमेंट नहीं कर सकते हैं। बहरहाल, फैंस भले ही कमेंट नहीं कर पा रहे, लेकिन उनकी हर पोस्ट पर प्यार लुटाया जा रहा है।

'थोड़ा सा कर ले रोमांस' वायरल
दुस्तु सोनाली 'थोड़ा सा कर ले रोमांस' गाने पर थरकती नजर आ रही हैं। एक दिन के भीतर 5 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं, 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। चूंकि इस वीडियो का कमेंट सेक्शन भी बंद है, लिहाजा उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि वे अपने फैंस के इमोशन को ध्यान में रखते हुए कमेंट सेक्शन को कब खोलेंगी।

कमेंट सेक्शन बंद करने का कारण

सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को समर्थकों के साथ ही आलोचकों का भी सामना करना पड़ता है। वहीं छवि को नुकसान पहुंचे तो ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ जाती है। इससे संबंधित व्यक्ति डिप्रेशन में भी पहुंच सकता है। इससे बचने के लिए या तो ट्रोल करने वालों को नजरअंदाज करना सीख लो या फिर कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दो ताकि अपने काम पर ध्यान रहे।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई सेलिब्रिटी या इन्फ्लुएंसर अवसाद की स्थिति से बचने के लिए कमेंट सेक्शन बंद रखता है, तो यह अच्छी बात है। वह जल्द मजबूत होकर सवाल उठाने वालों को मजबूती से जवाब दे सकता है। एक्सपर्ट्स की राय मानें तो दस्तु सोनाली के फैंस को घबराने की भी जरूरत नहीं है, जल्द ही वे अपनी सभी पोस्ट को अपने फैंस पर मैसेज के लिए खोल देंगी।

Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया की जानकारी के आधार पर लिखी गई है। हरिभूमि डिजिटल इस खबर में दिए गए तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है। इस खबर में दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story