Viral Video: दिल्ली में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
दिल्ली में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपक शर्मा की पिटाई।
Viral Video: दिल्ली के तिलक नगर में कुछ लोगों ने मिलकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर दीपक शर्मा एक वायरल वीडियो में दिखा कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर दीपक शर्मा सड़क पर पड़े हुए हैं, जिसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को पुलिस ने बताया कि घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि किसी इंटरनेट पोस्ट विवाद शुरू हुआ।
ये वजह आई सामने
पुलिस ने बताया कि यह घटना दिल्ली के तिलक नगर के मॉल रोड की है। यहां पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपक शर्मा और प्रदीप ढाका एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, उन दोनों के बीच कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि दीपक शर्मा द्वारा किए गए कुछ सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से प्रदीप ढाका नाराज था।
हमलावरों की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस के DCP विचित्र वीर ने बताया कि हमलावरों की पहचान प्रदीप ढाका और उसके साथियों के रूप में की गई है। दीपक शर्मा की शिकायत पर BNS की उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है, जिसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्पताल में भर्ती दीपक शर्मा
यह घटना 12 जुलाई की है, जब दीपक शर्मा बलियाल रोड पर अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रंजिश के चलते उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने दीपक की सड़क पर बुरी तरह से तरह से पीटा, जिसके बाद दीपक शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
