Delhi crime news: नवजातों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, एग डोनर निकली मास्टरमाइंड

नवजातों की तस्करी करने वाली महिला मास्टरमाइंड के साथ 11 गिरफ्तार।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने द्वारका में बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड किया है। इस गिरोह की मास्टरमाइंड का नाम पूजा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला एक एग डोनर है और साथ ही वो नवजात बच्चों की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क भी चला रही थी। इस मामले में अप्रैल से शुरु की गई कार्रवाई में पुलिस ने 30 जून तक 11 आरोपियों को पकड़ा, जिसमें 6 महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 3 बच्चों की बरामदगी की है, जो 4 दिन से लेकर सवा महीने तक के हैं। बता दें कि डीसीपी अंकित सिंह के निर्देश पर एसीपी राम अवतार की देखरेख में टीम का गठन किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से यूपी, राजस्थान और गुजरात तक कार्रवाई की है।
ज्यादा दिन तक नहीं करना चाहती थी काम
पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड पूजा ने बताया कि वह एग डोनर का है और ज्यादा समय तक इस काम को नहीं करना चाहती थी और इसलिए उसने नवजातों की तस्करी का काम शुरू कर दिया। इस काम में पूजा ने अपने साथ कई महिलाओं को शामिल किया। इसके बाद राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर वाले इलाकों से बच्चे खरीदकर दिल्ली मंगवाना शुरू किया। पूजा ने बताया कि वह इन बच्चों को एक से डेढ़ लाख में खरीदकर दिल्ली में 6 से 8 लाख तक में बेच देती थे।
11 आरोपी गिरफ्तार
अप्रैल में जानकारी मिलने के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने एक 4 दिन का नवजात बरामद किया और साथ ही एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की। इन 3 महिलाओं में से एक बच्चा बेचने वाली और दो खरीदने वाली थीं। इन महिलाओं की निशानदेही पर पुलिस ने एक-एक कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को ढूंढ रही है।