Delhi Traffic: दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत, निगम बोध घाट के पास बनेगा स्काईवॉक

A skywalk will be built at Nigambodh Ghat in Delhi.
X

दिल्ली निगमबोध घाट पर बनेगा स्काईवॉक

दिल्ली वालों को जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार कश्मीर गेट के पास एक स्काईवॉक का निर्माण कराएगी। इससे पैदल चलने वाले यात्री इसके आसानी से रोड क्रॉस कर सकेंगे। जानिए कब से शुरू होगा काम?

Delhi Traffic: दिल्ली वालों को जाम से राहत मिलेगी क्योंकि दिल्ली सरकार कश्मीरी गेट पर निगम बोध घाट के पास रिंग रोड बाईपास और श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग जंक्शन पर स्काईवॉक बनाएगी। इसके बनने से प्रति दिन पैदल चलकर रोड पास करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। स्काईवॉक बनाने में PWD के लगभग 4.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं इसमें से 44.66 लाख रुपए तो मात्र इलेक्ट्रिक वर्क पर ही खर्च किए जाएंगे। इसे बनने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है।

पैदल यात्रियों की वजह से लगता है जाम

PWD के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिन पहले एक सर्वे किया था। रिपोर्ट में बताया गया कि श्मशान घाट वाले हनुमान मंदिर के पास से काफी लोग पैदल चलकर रोड पार करते हैं। यहां लोग पैदल चलकर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन की तरफ से निगम बोध घाट की तरफ जाते हैं। इसके अलावा पास में ही एक हनुमान मंदिर है, जिसकी वजह से भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है।

शनिवार और मंगलवार को ज्यादा जाम

शनिवार और मंगलवार को हनुमान मंदिर में श्रद्धालु ज्यादा संख्या में आते हैं। भक्तों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और रिंग रोड बाईपास पर सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहता है। PWD के अधिकारियों का मानना है कि यहां अगर स्काईवॉक बना दिया जाए तो स्वाभाविक है कि भीड़ कम होगी और जाम से राहत मिलेगी।

तीनों मार्गों पर बनेगा एक-एक विंग

अधिकारियों का इसे बनाने का प्लान रिंग रोड, रिंग रोड बाईपास और श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग जंक्शन पर है। इस स्काईवॉक का एक विंग निगम बोध घाट पास, दूसरा रिंग रोड बाईपास के पास और तीसरा श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर बनेगा। इसमें 2 लिफ्टों को बनाया जाएगा। दोनों में से प्रत्येक लिफ्ट की क्षमता 20 लोगों के आसपास होगी। वहीं इस स्काईवॉक का निर्माण कार्य अगले एक दो महीने में शुरू हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story