Elevated Road: नोएडा में यमुना पुश्ते पर बनेगा 6 लेन एलिवेटेड रोड, इन रूटों पर नहीं लगेगा जाम

Noida News
X
Noida Elevated Road: नोएडा में यमुना पुश्ते पर 6 लेन एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई गई है। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है।

Noida Elevated Road: नोएडा में यमुना पुश्ते पर 6 लेन एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि यह एलिवेटेड रोड नोएडा में सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से सेक्टर-150 तक बनेगा। PWD विभाग ने इसे बनाने के लिए शासन और नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा NOC लेने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। इस सड़क को सेक्टर-150 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा।

प्राधिकरण की ओर से इस 6 लेन सड़क को बनाने के लिए करीब 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सड़क के बन जाने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। ऐसा कहा जाता है कि यह पुश्ता सिंचाई विभाग का हिस्सा है। इसे यमुना बांध रोड की तरह तैयार किया जाएगा।

सिंचाई विभाग से लेनी होगी परमिशन

ऐसा सामने आया है कि पुश्ते के एक तरफ हजारों की संख्या में अवैध तरीके से बने फार्म हाउस हैं। वहीं दूसरी तरफ सेक्टर, सोसाइटी और गांव लगे हुए हैं। मौजूदा समय में पुश्ते पर सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हैं। ऐसे में यहां पर कुछ निर्माण शुरू करने से पहले सिंचाई विभाग से परमिशन लेना जरुरी है। इस पुश्ते पर एलिवेटेड रोड बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग ने ले ली है।

प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने क्या बताया ?
लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा शासन व नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव देकर इसे बनाने की इच्छा जाहिर की है। विभाग के प्रस्ताव पर शासन द्वारा मंथन भी शुरु कर दिया गया है। इस परियोजना को लेकर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक AK अरोड़ा का कहना है कि PWD विभाग ने एलिवेटेड रोड बनाने की जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा NOC लेने की प्रक्रिया भी तेज है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story