Delhi Concert: दिल्ली में धूम मचाएंगे सिंगर शान, जानें कब और कहां होगा कॉन्सर्ट

Singer Shaan Live Concert
X

बॉलीवुड सिंगर शान का लाइव कॉन्सर्ट।

Delhi Concert: दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में देश के जाने-माने गायक शान का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। वे अपनी मधुर आवाज और सुरीले गीतों से आपकी शाम को यादगार बना सकते हैं।

Delhi Concert: सिंगर शान की काफी फैन फॉलोइंग है। उनके कॉन्सर्ट्स में काफी भीड़ देखने को मिलती है। लोग उनके गानों पर जमकर थिरकते हैं। ऐसे में अगर आप शान के फैन हैं या सिंगिंग कॉन्सर्ट्स में रुचि रखते हैं, तो 1 अक्टूबर को दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम मं सिंगर शान के कॉन्सर्ट का आनंद ले सकते हैं।

मशहूर गायक शान का लाइव कॉन्सर्ट 1 अक्टूबर 2025, शाम 6 बजे से शुरू होगा। ये कार्यक्रम इंडिया गेट के पास स्थित ऐतिहासिक और खूबसूरत मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा। ये कॉन्सर्ट म्यूजिक लवर्स के लिए काफी खास है। साथ ही घूमने और एंजॉय करने के लिए भी एक अच्छा मौका है।

बता दें कि दिल्ली घूमने वाले लोगों को इंडिया गेट और नेशनल स्टेडियम के आसपास का इलाका घूमना काफी पसंद होता है। इंडिया गेट पर तो हर शाम काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में इंडिया गेट पर घूमना और शान का कॉनसर्ट एक साथ हो, तो मजा दोगुना हो जाएगा।

इस लाइव कॉन्सर्ट में सिंगर शान अपने मशहूर गाने जैसे-चांद सिफारिश, जब से तेरे नैना, दस बहाने जैसे गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। ऐसे में अगर आप भी शान के कॉन्सर्ट का मजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टिकट बुक करनी होगी। इसके लिए आप बुक माय शो से टिकट बुक कर सकते हैं।

यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय सचिवालय है। यहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ म्यूजिकल आउटिंग के मजे ले सकते हैं। ठंडी हवा, लाइट्स से सजा स्टेडियम और शान की सुरीली आवाज आपकी शाम को यादगार बना सकती है। अगर आपके दोस्त या पार्टनर को गाने सुनना और गुनगुनाना बेहद पसंद है, तो ये जगह उनके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगी। इसके अलावा आप यहां आसपास मौजूद स्ट्रीट फूड और कैफे जाकर स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story