Shimla Weather: शिमला में क्रिसमस या न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान है, तो पढ़ लें ये एडवाइजरी

Shimla Weather from Christmas to New Year 2026 Celebrations
X

जानिये क्रिसमस और नए साल पर कैसा रहेगा शिमला और मनाली का मौसम। 

अगर आप भी शिमला या मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर जाकर क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही लिखी गई है। यात्रा पर निकलने से पहले अवश्य पढ़िये...

क्रिसमस और नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पर्यटन से जुड़े कारोबारी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। दिल्ली की बात करें तो ज्यादातर लोग शिमला या मनाली जाकर ही क्रिसमस या न्यू ईयर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। अगर आप भी हिमाचल के इन हिल स्टेशनों पर जाकर क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही लिखी गई है। इस खबर में आप जान सकते हैं कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर मनाली और शिमला का मौसम कैसा रहेगा। तो देरी किस बात की, जान लीजिए शिमला और मनाली का कैसा रहेगा मौसम...

शिमला और मनाली का मौसम

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल में 20 से 22 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना जताई गई है। एएनआई से बातचीत में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा है। 20 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और मनाली जैसे ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि शिमला, कांगड़ा और सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादल छाए रह सकते हैं।

क्रिसमस पर कैसा रहेगा शिमला का मौसम

आईएमडी के मुताबिक, शिमला में क्रिसमस पर शिमला के लिए अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा। वहीं, मनाली की बात करें तो अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। अभी तक न्यू ईयर का डेटा वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन कोहरा छाना तय है। ऐसे में राजमार्गों पर या हवाई यात्रा करने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

कोहरे में वाहन चालक इन बातों का रखें ख्याल

  • यात्रा के दौरान हेडलाइट, फॉग लाइट और चारों इंडिकेटर अवश्य चलाएं।
  • किसी भी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें
  • गाड़ी चलाते समय शीशा थोड़ा खुला रखना चाहिए ताकि भाप न जम सके
  • कोहरे में गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें ताकि सड़क पर वाहन या जानवर सामने आ जाए तो ब्रेक लगाना आसान हो।

समाप्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story