Air Pollution: कुछ दिन गुजारो दिल्ली-एनसीआर में... शशि थरूर की पुरानी पोस्ट का यूजर्स ले रहे मजा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर कसा तंज।
आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार पर किए जा रहे हमलों के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने छह साल पहले की एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की। छह साल पहले पोस्ट में लिखा था, 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में, कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में... दिल्ली टूरिज्म' कांग्रेस सांसद ने अब इस पुरानी पोस्ट को शेयर करते हुए ताजा पोस्ट में लिखा, 'छह साल की उदासीनता के बाद भी यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक बनी हुई है।
इस पोस्ट के क्या मायने
आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर आपस में भिड़ी हैं। आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि दिल्ली की भाजपा सरकार वायु प्रदूषण के झूठे आंकड़े पेश कर रही है, जबकि सच यह है कि दिल्ली की हवा बेहद जहरीली है। वहीं, भाजपा का दावा है कि पहली बार दिल्ली के लोगों को दिवाली तक स्वच्छ हवा मिलती रही है। अभी भी पिछले सालों के मुकाबले वायु प्रदूषण कम है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच शशि थरूर की यह पोस्ट दर्शाती है कि फिलहाल दिल्ली एनसीआर की हवा सांस लेने लायक नहीं है।
Six years of indifference later, this post remains sadly, frustratingly relevant still…. https://t.co/bTlYyOmPtn
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 8, 2025
दिवाली के बाद से बढ़ा वायु प्रदूषण
दिवाली के बाद से दिल्ली की वायु गणवत्ता खराब या बेहद खराब की श्रेणी में रही। वहीं, पास के राज्यों में पराली जलाए जाने के मामले सामने आने के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का समग्र एक्यूआई 311 दर्ज किया गया। राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 26 केंद्र ऐसे हैं, जहां वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सबसे प्रदूषित इलाके की बात करें तो बवाना 366 एक्यूआई के साथ पहले स्थान पर है, जबकि 348 एक्यूआई के साथ जहांगिरपुरी दूसरा प्रदूषित इलाका है।
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
इस पोस्ट पर यूजर्स भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। हरियाणवी ताई ने लिखा, 'एयर प्यूरीफायर या फेफड़े बदलवाओ, दोनों में ईएमआई चलनी ही है।' नेहू बिश्नोई ने दो तस्वीर शेयर की। बिल्ली की फोटो पर लिखा, 'मौत की वजह: दिल्ली में सांस ले लिया। ऑक्सीजन ले रहे सुपरमैन की फोटो पर लिखा, 'दिल्ली की हवा में 10 मिनट उड़ने के बाद सुपरमैन।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस समय दिल्लीवासी हवा में सांस नहीं लेते, बल्कि उसे चबाते हैं।' इसी प्रकार ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट का मजा ले रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए गंभीर कदम उठाने का समर्थन कर रहे हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
