Sharda University: BDS स्टूडेंट सुसाइड मामले में महिला आयोग का एक्शन, UP के DGP से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

Sharda University
X

शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस में महिला आयोग ने लिया संज्ञान।

Sharda University Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा सुसाइड केस में अब महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इसे लेकर आयोग की ओर से DGP को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं

Sharda University Suicide Case: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की स्टूडेंट ज्योति ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया है। आयोग की ओर से उत्तरप्रदेश के DGP को 3 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

मृतका ने टीचर्स पर लगाया था आरोप

जानकारी के मुताबिक BDS स्टूडेंट ज्योति गुरुग्राम की रहने वाली थी। ज्योति ने शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में ज्योति ने फैकल्टी के दो शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए थे। अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।

आयोग के अध्यक्ष ने क्या कहा ?

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की ओर से यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश जारी किए हैं। आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा अध्यक्ष का कहना है कि मृतका के परिवार को तत्काल आवश्यक सहायता और सहयोग देने के लिए कहा है।

कमरे की होगी जांच
बताया जा रहा है कि हॉस्टल के कमरे में सुसाइड किया था उस कमरे को सील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कमरे की फिर से जांच की जाएगी। कमरे से सभी सबूत इकट्ठा किए जाएंगे। बता दें कि फॉरेंसिक टीम द्वारा कमरे की जांच पहले भी की जा चुकी है। पुलिस इस मामले में अब तक 7 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। शुक्रवार को स्टूडेंट के माता -पिता के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

सुसाइट नोट को फोरेंसिक लैब भेजा
यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सुसाइड नोट की अलग से जांच की जाएगी। इस कमेटी की रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक लैब भेज दिया है, ताकि सत्यता की जांच की सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story