Train Coach Derail: शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास टला बड़ा हादसा, ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।
Shakurbasti Railway Station: दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गए। शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ही एक हादसे का शिकार हो गई, जब ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है यह ट्रेन शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन ने ही निकली थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, एक पार्सल ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
डिब्बों का हटाया जा रहा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की जा रही है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ट्रैक अलाइनमेंट या पटरी में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद असली वजह सामने आएगी। हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है। साथ ही प्रभावित रेल लाइन पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिससे जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके।
Delhi: Two coaches of a parcel train derailed near Shakurbasti Railway Station. No casualties have been reported; more details are awaited pic.twitter.com/RG6gHs2TTe
— IANS (@ians_india) December 10, 2025
पिछले महीने बिलासपुर में हुआ था हादसा
बता दें कि इसी साल पिछले महीने यानी नवंबर में छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ था। बिलासपुर स्टेशन के पास पास एक लोकल ट्रेन और खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई थी। इस भयंकर रेल हादसे में करीब ग्यारह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर हुई थी, जिससे कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए थे। इसकी वजह से काफी देर तक रेल यातायात को रोक दिया गया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
