Northern Railway: शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन को मिली नई स्पेशल ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

New Train for Jaisalmer
X

दिल्ली के शकूर बस्ती से जैसलमेर के बीच चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कल यानी 29 नवंबर को इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे शनिवार से एक ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है, जो कि दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जैसलमेर-शकूर बस्ती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण यहां नई ट्रेनों के ठहराव के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में आसपास के रेलवे स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है ताकि यहां से देश के अलग-अगल राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन हो सके। उत्तर रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि 29 नवंबर यानी कल से जैसलमेर-शकूर बस्ती के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसे जैसलमेर-शकूर बस्ती स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिया गया है। यह ट्रेन सुबह 11:20 बजे जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे शकुर बस्ती पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन आशापुर गोमट, रामदेवरा, फलोदी जंक्शन, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा जंक्शन, जयपुर जंक्शन, दौसा जंक्शन, अलवर जंक्शन, रेवाड़ी जंक्शन, गुड़गांव, दिल्ली छावनी पर ठहराव करेगी।

ये रहेगा नियमित शेड्यूल

कूरबस्ती-जैसलमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस का शेड्यूल 1 दिसंबर से नियमित हो जाएगा। ट्रेन संख्या 12249 रोजाना 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वहीं, जैसलमेर-शकूरबस्ती सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या ट्रेन 12250 ) 02 दिसंबर से जैसलमेर से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने के बाद दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों को खासी सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story