Delhi Murder: किराना दुकानदार की मौत, शकरपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

Delhi Murder Case
X

दिल्ली में 22 वर्षीय युवक की हत्या।

दिल्ली के शकरपुर में एक 22 वर्षीय किराना स्टोर चलाने वाले देव कुमार की हत्या कर दी गई। चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गई।

Delhi Murder: दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय देव कुमार के रूप में हुई है। देव किराना दुकान चलाता था। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात को रंजिश के कारण अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे पुलिस को शकरपुर के मेन मार्केट स्थित राम टेंट हाउस के पास चाकूबाजी की वारदात होने की पीसीआर कॉल मिली। फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि किराने की दुकान पर बैठे उसके भाई देव को चाकू मारा गया है।

कॉल मिलते ही पुलिस आनन-फानन में पुलिस के पास पहुंची, यहां जिस जगह पर युवक को चाकू मारे गए थे, वहां पर काफी खून पड़ा था और लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी। पुलिस को पता चला कि स्थानीय लोग युवक को पहले पटेल हॉस्पिटल ले गए। बाद में उसकी गंभीर हालत के कारण एलएनजेपी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की दाहिनी जांघ पर धारदार हथियार के कई घाव थे।

पुलिस ने उन लोगों से बातचीत की, जो किराना दुकान के पास मौजूद थे। हालांकि कोई चश्मदीद गवाह या सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका। वहीं पुलिस ने उन लोगों से बात की, जो युवक को अस्पताल लेकर गए थे। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि एम्बुलेंस में ले जाते समय देव जिंदा था। उसने बताया था कि इलाके के एक जान-पहचान वाले ने उसे चाकू मारा था।

पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदार के बयान पर शकरपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए एलएनजेपी की मॉर्चरी में रखा गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस हत्या के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के एक्स अकाउंट पर लिखा, 'कब थमेगा सरेआम हत्याओं का सिलसिला? शकरपुर बाजार में कल 22 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। अब तो दिल्ली में ये हर दूसरे तीसरे दिन की बात हो गई है। भाजपा के 4 इंजनों ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दी है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story